Vistaar NEWS

RR vs KKR: संजू-जायसवाल की तेज शुरुआत पर राजस्थान रॉयल्स ने था ऐसा ट्वीट, बाद में कहा- सॉरी भाई लोग

Yashasvi Jaiswal

यशस्वी जायसवाल (फोटो- IPL)

RR vs KKR: आईपीएल 2025 का 6वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. राजस्थान शानदार शुरुआत के बाद बड़ा स्कोर नहीं बना पाई. इस बीच टीम ने एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. जानिए ऐसा क्या पोस्ट जिसके बाद माफी मांगनी पड़ी.

राजस्थान रॉयल्स ने क्यों मांगी माफी?

राजस्थान रॉयल्स ने इस मुकाबले में शानदार शुरुआत की. टीम के कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ने तेज बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 3 ओवर में 33 रन जोड़ दिए. राजस्थान की टीम ने इस शानदार शुरुआत के बाद X पर एक ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की. लेकिन यह ट्वीट करने के कुछ ही देर बाद संजू सैमसन आउट हो गए, जिससे यह ट्वीट ट्रोल होने लगा.

फैंस ने राजस्थान रॉयल्स के इस ट्वीट को जमकर ट्रोल किया, क्योंकि टीम ने अपनी “अच्छी शुरुआत” की खुशी मनाई थी और ठीक उसी समय कप्तान संजू सैमसन आउट हो गए. सोशल मीडिया पर बढ़ते मजाक को देखते हुए राजस्थान रॉयल्स ने भी कहा कि सॉरी भाईलोग.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

आरआर: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा

केकेआर: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

यह भी पढ़ें: RR vs KKR LIVE: मुश्किल में राजस्थान, जुरेल भी हुए आउट, स्कोर 130 पार

Exit mobile version