Vistaar NEWS

SA vs NZ: सेमीफाइनल देखने पाकिस्तान पहुंचे राजीव शुक्ला, पीसीबी चीफ के साथ लगाई तचाय की चुस्की

Rajeev Shukla

राजीव शुक्ला और पीसीबी चीफ

SA vs NZ: आज लाहौर में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैट खेला जा रहा है. इस मैच को जीतने वाली टीम दुबई में 9 मार्च को भारत के साथ फाइनल मैच खेलेगा. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 363 रन का लक्ष्य दिया है. इस मैच को देखने के लिए बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला लाहौर पहुंचे हैं.

चार्टर्ड फ्लाइट से पहुंचे पाकिस्तान

बीसीसीआई उपाध्यक्ष आज एक चार्टर्ड फ्लाइट से लाहौर पहुंचे. उनको वहां पीसीबी के एक अधिकारी ने रिसीव किया. पीरीबी चीफ मोहसिन नकवी के न्योते पर राजीव शुकिला पाकिस्तान पहुंचे हैं. पीसीबी ने सभी क्रिकेट बोर्ड्स के प्रमुखों को न्योता दिया था.

पीसीबी ने एक्स पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा “पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के साथ गद्दाफी स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल देखने पहुंचे. बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी भी न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका मैच देख रहे हैं.”

चाय की चिस्की लेते आए नजर

स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे राजिव शुक्ला पीसीबी और अन्य बोर्ड के प्रमुखों के साथ चाय की चुस्की लेते नजर आए. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं गई है. टीम ने दुबई में अपने सारे मैच खेले हैं. इसी कारण राजीव शुक्ला का पाकिस्तान जाना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: जब मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोने लगे स्टीव स्मिथ, ‘बॉल टैंपरिंग’ के कलंक ने लगभग सब कुछ खत्म कर दिया…

Exit mobile version