Sachin Tendulkar: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में 25 निर्दोष भारतीयों में जान गवा दी. इस हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा था. लेकिन आ़ रात भारत ने पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है. इन ठिकानों पर कई आतंकियों की मरने की खबर आ रही है. भारत ने कुल 9 जगहों पर हमला बोल दिया.
भारत की इस जबावी कार्यवाही के बाद कई क्रिकेटरों ने भारतीय सेना को बधाई दी है. दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए सेना को बधाई दी. उन्होंने लिखा, “एकता में निडर. शक्ति में असीम. भारत की ढाल उसके लोग हैं. इस दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है. हम एक टीम हैं! जय हिंद”. सचिन के साथ मोहम्मद शमी ने भी एक्स पर पोस्ट कर भारतीय सेना को बधाई दी है.
शिखर धवन ने भी भारतीय सेना को इस सफल ऑपरेशन के लिए बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, “भारत आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है. भारत माता की जय!”. बता दें कि कुछ दिन पहले शिखर धवन और शाहिद अफरीदी के बीच बहस हो गई थी. शिखर ने अफरीदी को भारत के खिलाफ गलत बयानबाजी के चलते लताड़ लगाई थी. धवन के साथ भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने भी सेना को बधाई दी.
यह भी पढ़ें: India Pakistan Strike: पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
