Vistaar NEWS

धन्य हो गए फैन्स, सालों बाद कानों में सुनाई दिया ‘सचिन-सचिन’, क्रिकेट के गॉड का ऑलराउंड प्रदर्शन

Sachin Tendulkar:

सचिन तेंदुलकर (फोटो: स्क्रीन ग्रैब)

Sachin Tendulkar: एक तरफ जहां कुछ ही लम्हों बाद अयोध्या के राम मंदिर में रामलला विराजमान होने वाले हैं. वहीं, दूसरी ओर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी अर्से बाद खेल के मैदान पर उतरे और वो भी इस अंदाज में कि फैन्स फिर से चिल्लाने लगे, ‘सचिन-सचिन’. फैन्स का यह शोर काफी वक्त बाद सुनाई दिया. बेंगलुरु के साई कृष्णा क्रिकेट स्टेडियम में एक चैरिटी मैच खेला गया. ‘वन वर्ल्ड वन फैमिली कप’ में सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह की टीमों के बीच मुकाबला हुआ. इसमें बाजी तेंदुलकर की टीम ने मारी. 

इरफान पठान ने छक्का जड़कर दिलाई जीत

युवराज सिंह की टीम ‘वन फैमिली’ थी, जिसे सचिन की टीम ‘वन वर्ल्ड’ ने शिकस्त दी. मैच के आखिरी ओवर में इरफान पठान ने छक्का जड़कर तेंदुलकर की टीम को जीत दिलाई. उन्होंने यह छक्का अपने भाई युसूफ पठान की गेंदर जड़ा. युवराज सिंह की टीम ने सचिन की टीम के सामने 20 ओवर में 182 रनों का टारगेट दिया. इसके बाद सचिन तेंदुलकर फिर से पिच पर बैटिंग करने उतरे. उनका पुराना अंदाज बाखूबी देखने को मिला. सचिन ने 27 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके जड़े. उन्होंने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाज़ी भी की और एक विकेट लिया. उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के गवाह भारी संख्या में खेल प्रेमी हुए.

स्टेडियम में ‘सचिन-सचिन’ की गूंज

सचिन की टीम से साउथ अफ्रिका के एल्विरो पीटरसन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. उन्होंने 50 गेंदों में 74 रनों की शानदारी पारी खेली. हालांकि, स्टेडियम में सचिन-सचिन की गूंज ही सुनाई देती रही. मैच के दौरान कई रोचक पल आए. आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रनों की दरकार थी, तब इरफ़ान ने छक्का जड़कर टीम को जीत दिला दी.

युवराज सिंह ने भी 23 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 2 छक्के जड़े. वहीं, इनकी टीम से डैरेन मैडी ने अर्धशतक जमाया. जबकि युसूफ पठान ने 38 रनों की पारी खेली. इस मुकाबले का उद्देश्य ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के दर्शन को बढ़ावा देने के लिए था. इसी वजह से इसकी टीमों का नाम भी वन वर्ल्ड, वन फैमिली रखा गया था. इस मैच के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स (X) पर लोगों के जज्बात बाहर आने लगे और देखते ही देखते हैशटैग के साथ सचिन तेंदुलकर ट्रेंड करने लगा. 

Exit mobile version