Virat Kohli: आज भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने इस बात की घोषणा इंस्टाग्राम पर पोस्ट के साथ की. कोहली के संन्यास के बाद पूरे क्रिकेट जगत से रिएक्शन आ रहे हैं. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी विराट के संन्यास के बाद एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, “विराट, आपकी असली विरासत अनगिनत युवा क्रिकेटरों को खेल अपनाने के लिए प्रेरित करने में निहित है.”
सचिन ने विराट के संन्यास के मौके पर एक पुरानी कहानी बताई. जब सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था, तब विराट ने उनको एक खास गिफ्ट दिया. उन्होंने लिखा, “टेस्ट से संन्यास लेने के बाद, मुझे 12 साल पहले मेरे आखिरी टेस्ट के दौरान आपके द्वारा किए गए विचारशील हाव-भाव की याद आ रही है. आपने मुझे अपने दिवंगत पिता की ओर से एक धागा उपहार में देने की पेशकश की थी. यह मेरे लिए स्वीकार करने के लिए बहुत ही व्यक्तिगत बात थी, लेकिन यह भाव दिल को छू लेने वाला था और तब से मेरे साथ है. जबकि मेरे पास बदले में देने के लिए कोई धागा नहीं है, कृपया जान लें कि आप मेरी गहरी प्रशंसा और शुभकामनाएँ लेकर आए हैं. एक बहुत ही खास टेस्ट करियर के लिए बधाई.”
कई दिग्गजों ने भी किया रिएक्ट
विराट के संन्यास पर भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, यकीन नहीं होता कि आपने अपना काम पूरा कर लिया है. आप आधुनिक समय के दिग्गज खिलाड़ी हैं और आपने जिस तरह से खेला और कप्तानी की, हर तरह से टेस्ट मैच क्रिकेट के लिए एक शानदार राजदूत रहे हैं.
रवि शास्त्री के साथ आरसीबी में कोहली के साथ सालों तक खेलने वाले साउथ अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलीयर्स ने भी एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “मेरे बिस्कॉटी विराट कोहली को शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई! आपके दृढ़ संकल्प और कौशल ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है.”
कोहली के ‘विराट खेल’ की कहानी!
विराट कोहली ने 2011 में वेस्ट इंडिज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. किंग्सटन में खेले गए इस मैच की दानों पारियों में कोहली ने 19 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने अपने 14 साल लंबे करियर में कुल 123 मैचों में 9230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट में उनका हाई स्कोर 254 रन का रहा जो उन्होंने 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था. कोहली ने अपने करियर में कुल 7 बार 200 रन का आंकड़ा पार किया.
एक कप्तान के रूप में कोहली ने भारतीय टीम को कई बड़ी और यादगार जीत दिलाई हैं. उन्होंने 68 मैचों में भारत की कमान संभाली और 40 मैचों में भारत को जीत दिलाई. इसके साथ ही वे ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले एशिया के पहले कप्तान हैं. इसके अलावा कोहली की कप्तानी में भारत ने कोई भी घरेलू सीरिज नहीं हारी और लगातार 5 साल तक दुनिया की नंबर वन टीम रही.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट में कोहली के नाम हैं कई ‘विराट’ रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ पाना मुश्किल!
