Vistaar NEWS

2011 वर्ल्ड कप फाइनल में युवराज सिंह से पहले MS Dhoni को क्यों भेजा गया? 14 साल बाद सचिन तेंदुलकर ने खोला राज

sachin tendulkar

सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी

Sachin Tendulkar: 2011 में भारतीय टीम ने अपना दूसरा क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. मुंबई के वानखेडे में यह जीत बड़ी ही ऐतिहासिक थी. कप्तान ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था. वो पल हर एक भारतीय के पल में बसा हुआ है. उस फाइनल मुकाबले की बातें अक्सर होती रहती है. मैच के दौरान लिए गए फैसलों का आज भी विश्लेषण आज भी होता है. हाल ही में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से भी फाइनल मैच में हुए बल्लेबाजी क्रम में बदवाल को लेकर सवाल किया गया.

धोनी क्यों ऊपर बल्लेबाजी करने उतरे

सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में सोशल मीडिया साइट रेडिट पर डेब्यू किया. उन्होंने एक एएमए का आयोजन भी किया. जहां फैंस ने उन से कई सवाल किए. इसी दौरान एक यूजर ने 2011 वर्ल्ड कप में कप्तान एमएस धोनी के यूवराज सिंह से ऊपर बल्लेबाजी के बारे में पूंछा. जिसपर सचिन ने कहा, “इसके दो कारण थे. बाएँ-दाएँ बल्लेबाज़ी का संयोजन दोनों ऑफ स्पिनरों को परेशान कर सकता था; इसके अलावा, मुरलीधरन सीएसके के लिए (2008-2010 तक) खेल चुके थे और एमएस ने उनके साथ नेट्स पर तीन सीज़न तक खेला था.”

यह भी पढ़ें: World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप में इस दिन होगा भारत-पाक के बीच मुकाबाल, पाकिस्तान ने टीम का किया ऐलान

28 साल बाद जीता था खिताब

2011 फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 274 रन बनाए थे. लेकिन रनचेज में भारत की शुरुआत खराब रही थी. सचिन और सहवाग सस्ते में आउट हो गए. इसके बाद गंभीर और कोहली ने 83 रन की पार्टनरशिप के साथ पारी को संभाल लिया. कोहली के आउट होने के बाद धोनी उतरे और युवराज के साथ मैच खत्म कर दिया.

Exit mobile version