Saina Nehwal Retirement: लंदन ओलंपिक 2012 की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने खेल से संन्यास ले लिया है. लंबे समय से कोर्ट से दूर रहीं साइना ने एक पॉडकास्ट के दौरान अपने संन्यास की पुष्टि करते हुए जो वजहें बताईं, उन्होंने खेल प्रेमियों को भावुक कर दिया है. साइना ने साफ किया कि उनके लिए यह फैसला लेना आसान नहीं था, लेकिन बढ़ती उम्र और गंभीर चोटों के कारण अब उनके लिए एलीट लेवल पर खेलना मुमकिन नहीं रह गया है.
क्यों लिया संन्यास?
साइना ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से गठिया और हड्डियों के नरम पड़ने की समस्या से जूझ रही हैं. उन्होंने अपनी शारीरिक समस्याओं के बारे में बात करते हुए कहा कि दुनिया के सबसे शानदार खिलाड़ियों से मुकाबला करने के लिए रोजाना 8-9 घंटे की कड़ी मेहनत चाहिए, लेकिन साइना का घुटना अब केवल 1-2 घंटे की ट्रेनिंग के बाद ही सूज जाता है.
साइना ने खुलासा किया कि उनके घुटने की हड्डियां कमजोर हो गई हैं और उन्हें गठिया की समस्या है, जिससे तेज मूवमेंट करना असंभव हो गया है. उन्होंने कहा, “मैंने अपने माता-पिता और कोच को बता दिया है कि मैं अब और नहीं खेल सकती. मेरा शरीर अब उस स्तर की मांग पूरी नहीं कर पा रहा है.”
चुप्पी के साथ विदा होने का फैसला
दिलचस्प बात यह है कि साइना ने अपने संन्यास के लिए किसी बड़े समारोह या आधिकारिक घोषणा का इंतजार नहीं किया. उनका मानना था कि उनकी कोर्ट से लंबी गैर-मौजूदगी ही लोगों को संदेश देने के लिए काफी है. उन्होंने कहा, “मुझे लगा कि मैंने अपनी शर्तों पर खेलना शुरू किया और अपनी शर्तों पर ही विदा लूंगी. मुझे नहीं लगता कि मेरे संन्यास का ऐलान कोई बहुत बड़ा मुद्दा है. धीरे-धीरे लोगों को खुद एहसास हो जाएगा कि साइना अब नहीं खेल रही है.”
