Vistaar NEWS

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह से भिड़े सैम कोंस्टास, फिर ख्वाजा को आउट करने के बाद देखने लायक था तेज गेंदबाज का रिएक्शन

Jasprit Bumrah

ख्वाजा का विकेट लेने के बाद जसप्रीत बुमराह का जश्न

IND vs AUS: सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया है. इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं. पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेकर भारतीय टीम 185 रन पर सिमट गई. हालांकि, दिन का अंत बुमराह के शानदार प्रदर्शन और सैम कोंस्टास के साथ हुए विवाद के कारण चर्चा में रहा.

सैम कोंस्टास और बुमराह के बीच विवाद

भारत की पारी समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का मौका मिला. जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के लिए उतरे, लेकिन तीसरे ओवर के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरे माहौल को गर्मा दिया. बुमराह को सैम कोंस्टास की हरकतों ने उन्हें गुस्सा दिला दिया.

जब उस्मान ख्वाजा बुमराह की गेंद के लिए तैयार नहीं थे. अंपायर और ख्वाजा ने बुमराह को रुकने का इशारा किया. इसी बीच कोंस्टास ने बुमराह पर कुछ टिप्पणी कर दी, जिससे बुमराह नाराज हो गए. दोनों खिलाड़ियों के बीच थोड़ी बहस भी हुई, लेकिन बुमराह ने अपने एग्रेशन को गेंदबाजी में उतार दिया.

ख्वाजा के विकेट से बुमराह का बदला

तीसरे ओवर की 5वीं गेंद पर बुमराह ने शानदार लाइन-लेंथ से ख्वाजा को चौंका दिया. इसके बाद आखिरी गेंद पर बुमराह ने बाहर जाती एक शानदार डिलीवरी डाली, जो सीधे स्लिप में केएल राहुल के हाथों में समा गई. ख्वाजा के आउट होने के साथ ही बुमराह ने पूरे जोश के साथ जश्न मनाया और अपना एग्रेशन सैम कोंस्टास को दिखा दिया. ख्वाजा को आउट करने के बाद बुमराह सीधे कोंस्टास के पास पहुंच गए. कप्तान के पीछे पूरी टीम पिच पर इकट्ठा हो गई. कोहली भी अपने एग्रेशिव अंदाज में नजर आए.

यह भी पढ़ें: सिडनी में भी Virat Kohli का फ्लॉप शो, बाहर जाती गेंद पर गंवाया विकेट, कब थमेगा ये सिलसिला?

टीम इंडिया की वापसी

जसप्रीत बुमराह का यह प्रदर्शन दिखाता है कि वह न केवल कप्तानी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं, बल्कि टीम को भी प्रेरित कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किल हालात में इस विकेट ने टीम इंडिया के मनोबल को बढ़ाने का काम किया है. दूसरा दिन और भी दिलचस्प होगा. अब देखना होगा कि भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया की पारी को किस तरह संभालते हैं.

Exit mobile version