Vistaar NEWS

“जडेजा से ज्यादा की उम्मीद थी”, लीड्स टेस्ट में भारत की हार के बाद इस पूर्व क्रिकेटर ने साधा निशाना

Ravindra Jadeja

रवींद्र जडेजा

IND vs ENG: इंग्लैंड ने लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया को 5 विकेट करारी हार दी. इस जीत के साथ मेजबानों ने 5 मैच की सीरिज में 1-0 की बढ़त बना ली है. पहले टेस्ट में टीम इंडिया के हार के पीछे कई कारण हैं. टीम की खराब फिल्डिंग और धारदार गेंदबाजी को बड़ी वजह माना जा रहा है. लेकिन पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने टीम के अुनभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर निशाना साधा है.

पूर्व क्रिकेटर ने जियो हॉटस्टार पर इंटरब्यू में कहा कि प्रसिद्ध कृष्णा जैसे युवा खिलाड़ियों की अत्यधिक आलोचना करना उचित नहीं है – सुधार के लिए स्पष्ट क्षेत्र हैं. लेकिन मैं रवींद्र जडेजा की आलोचना करने जा रहा हूं. बता दें कि मैच में जडेजा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा थी. उन्होंने 172 रन खर्च कर केवल 1 सफलता हासिल की और बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके.

जडेजा से थी ज्यादा उम्मीद

संजय मांजरेकर ने जडेजा पर निशाना साधते हुए कहा, “मैच के अंतिम दिन की पिच थी जिसमें उनके लिए रफ पैच थे. और जबकि कुछ मौके थे, हमें उनके (जडेजा) जैसे अनुभव वाले खिलाड़ी से और अधिक की उम्मीद करनी चाहिए. ये आम अंग्रेजी परिस्थितियाँ नहीं थीं जहाँ पिच कुछ भी नहीं देती. मुझे लगा कि उन्होंने रफ का पर्याप्त उपयोग नहीं किया – खासकर बेन डकेट के खिलाफ.”

उन्होंने आगे कहा, “बेन स्टोक्स के खिलाफ, हाँ, उन्होंने प्रयास किया. लेकिन डकेट की पारी में बहुत बाद में ही जडेजा ने रफ का सही तरीके से उपयोग करना शुरू किया. जब आप अनुभवी गेंदबाजों और अनुभवी बल्लेबाजों से निपटते हैं, तो आप उच्च स्तर की सामरिक जागरूकता की उम्मीद करते हैं. कहीं न कहीं, मुझे लगा कि जडेजा निराश कर रहे थे. सीमरों को सतह से कोई मदद नहीं मिली – लेकिन जडेजा के पास कम से कम पिच में कुछ ऐसा था जो उनके पक्ष में काम कर रहा था.”

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत को पिछले 9 में 7 टेस्ट मैचों में मिली हार, कोच गंभीर के कार्यकाल में शर्मनाक है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

Exit mobile version