T20 World Cup 2026: भारत की मेजबनी में टी20 वर्ल्ड कप अगले महीने 7 फरवरी से खेला जाना है. इस बार वर्ल्ड कप टीम में संजू सैमसन को भी मौका मिला है. उन्होंने इस मौके को भूनाने के लिए अपने तैयारी भी शुरु कर दी है. संजू ने अपनी ‘पावर-हिटिंग’ और ‘फिनिशिंग’ स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें संजू सैमसन महान बल्लेबाज युवराज सिंह के साथ विशेष ट्रेनिंग सेशन में पसीना बहा रहे हैं.
युवराज सिंह की ‘सिक्सर’ पाठशाला
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि संजू सैमसन को युवराज सिंह विकेट के सामने खड़े होकर बल्लेबाजी के बार में कुछ बता रहे है. संजू वहां खड़े होकर महान क्रिकेटर की बातों को ध्यान से सुन रहे हैं. युवराज का अनुभव संजू को डेथ ओवरों में एक बेहतर ‘फिनिशर’ बनने में मदद कर सकता है, जिसकी तलाश टीम इंडिया को लंबे समय से है.
Sanju Samson training session with Yuvraj Singh ❤️🔥@YUVSTRONG12 @IamSanjuSamson pic.twitter.com/gBc04dbKXs
— Sanju Samson Fans Page (@SanjuSamsonFP) January 10, 2026
युवराज सिंह, जिन्होंने 2007 और 2011 वर्ल्ड कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. अब टीम के लिए लगातार अच्छे खिलाड़ी तैयार कर रहे हैं. आज टीम में कई खिलाड़ी हैं, जिन्हें युवराज सिंह ने मेंटरशिप दी है. ऐसे खिलाड़ियों में भारतीय कप्तान शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के नाम शामिल हैं. दोनों ही टीम के लिए लगातार दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: तमीम इकबाल को ‘इंडियन एजेंट’ बताने पर भड़के बांग्लादेशी कप्तान नजमुल, BCB चीफ को सुनाई खरी-खोटी
संजू के लिए क्यों खास है यह वर्ल्ड कप?
2026 का यह वर्ल्ड कप संजू सैमसन के करियर के लिए निर्णायक साबित हो सकता है. इसे उनके करियर के लिए आखिरी मौके के रूप में भी देखा जा सकता है. संजू की प्रतिभा पर कभी शक नहीं रहा, लेकिन मौका मिलने पर निरंतरता उनकी सबसे बड़ी चुनौती रही है. इस बार मिडिल ऑर्डर में उनका रोल अहम हो सकता है.
