IPL 2025: कल हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 41वां मैच खेला गया. इस मैच में मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की. इस मैच में ईशान किशन का ब्रेन फ्रीज मोमेंट देखने को मिला. ईशान किशन बिना अंपायर के आउट दिए ही क्रीज से चले गए. जिस पर मुंबई की टीम भी हैरान नजर आई. वीरेंद्र सहवाग और नवजोत सिद्धू भी इस किशन के इस कदम पर भड़क गए.
‘अंपायर भी पैसे ले रहे हैं’
क्रिकबज के शो के दौरान दिग्गज वीरेंद्र सहवाग इस मामल पर भड़क गए. उन्होंने कहा, ‘कई बार उस समय दिमाग काम करना बंद कर देता है. यह दिमागी थकान थी. रुक तो जा. अंपायर भी पैसे ले रहे हैं. उसे अपना काम करने दो. मैं इस ईमानदारी को समझ नहीं पाया. अगर यह किनारा होता तो यह समझ में आता क्योंकि यह खेल की भावना के अनुरूप होता. लेकिन यह न तो आउट था, न ही अंपायर को यकीन था और आप अचानक से मैदान छोड़कर चले गए. फिर अंपायर भी दुविधा में पड़ जाता है.’
नवजोत सिंह सिद्धू ने भी एक्स पर पोस्ट कर इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, ‘मुसीबत मोल लेना आसान है, लेकिन इसे ले जाने का शुल्क बहुत ज्याद है… क्या आपने कभी किसी अंपायर को बिना अपील के किसी को आउट करार देते देखा है?’
क्या है पूरा विवाद?
मैच के तीसरे ओवर में जब दीपक चाहर गेंदबाजी कर रहे थे. तब तीसरे ओवर की पहली गेंद पर किशन बीट हो गए. गेंद उनके पीछे से निकलकर कीपर के पास पहुंच गई. किशन ने ईमानदारी दिखाते हुए क्रीज से चलना शुरु कर दिया. तब अभिषेक ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद मुंबई के किसी खिलाड़ी ने अपील नहीं की और अंपायर ने आउट करार दे दिया.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के हेड कोच Gautam Gambhir को ISIS से मिली जान मारने की धमकी, FIR दर्ज
इसके बाद ईशान बिना थर्ड अंपायर के पास जाए ही मैदान से बाहर चल गए. ईशान के इस फैसले से मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ बाकी खिलाड़ी भी हैरान नजर आए. जब बाद में देखा गया कि गेंद और बल्ले का संपर्क हुआ है या नहीं. लेकिन अल्ट्राएज में कोई हलचल नहीं दिखी. किशन ने बिना किसा अपील के अपना विकेट थ्रो कर दिया. जो उनकी टीम को बड़ा महंगा साबित हुआ.
