Vistaar NEWS

Shikhar Dhawan ने लताड़ा फिर भी नहीं थम रही शाहिद अफरीदी की बेशर्मी, अब ‘चाय’ वाला तंज कसा

Shahid Afridi and Shikhar Dhawan

शाहिद अफरीदी और शिखर धवन

Shahid Afridi: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई. इस दर्दनाक घटना के बाद जहाँ भारत में शोक और गुस्से का माहौल था, वहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने एक विवादित बयान देकर स्थिति को और भड़का दिया. अफरीदी के बयान पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने कड़ी आलोचना की. अब पाक क्रिकेटर ने एक और शर्मनाक हरकत कर दी है.

https://twitter.com/SAfridiOfficial/status/1917170251487408626

अफरीदी ने ‘चाय’ पर कसा तंज

अफरीदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “छोड़ो जीत-हार को, आओ तुम्हें चाय पिलाता हूँ शिखर.” साथ ही उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वे सैन्य वेशभूषा में एक कप पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि यह टिप्पणी साल 2019 की ओर इशारा करती है, जब भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को पाकिस्तान में फंस गए थे. उस समय अभिनंदन का चाय पीते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था.

अफरीदी का आपत्तिजनक बयान

पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल ‘समा टीवी’ पर बोलते हुए अफरीदी ने भारतीय सेना और सरकार की आलोचना करते हुए कहा, “पटाखा फट जाता है वहाँ पर, पाकिस्तान ने किया. तुम्हारे 8 लाख की फौज है कश्मीर में और ये हो गया. इसका मतलब नालायक हो, निकम्मे हो ना, तुम लोग सुरक्षा नहीं दे सके लोगों को.” अफरीदी के इस सेंसलेस बयान पर भारत में कई लोगों ने आपत्ती जताई. शिखर धवन ने इस बयान पर कड़ी आलोचना की.

यह भी पढ़ें: IPL 2028 में होंगे 94 मैच, आपस में दो मैच खेलेंगी सभी टीमें, BCCI कर रही तैयारी

शिखर धवन का करारा जवाब

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने सोशल मीडिया के माध्यम से अफरीदी को करारा जवाब दिया. उन्होंने पाकिस्तान को उसकी 1999 की करगिल हार की याद दिलाई और कहा कि अफरीदी को अपने देश की हालत सुधारने पर ध्यान देना चाहिए, न कि भारत पर अनर्गल टिप्पणी करनी चाहिए.

Exit mobile version