Vistaar NEWS

ICC ट्रॉफी में रहा है Shikhar Dhawan का दबदबा, रिकॉर्ड्स और शानदार आंकड़े देते हैं इसकी गवाही

Shikhar Dhawan

शिखर धवन

Shikhar Dhawan: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई दिग्गज बल्लेबाज हुए हैं, जिन्होंने अपनी शानदार पारियों से देश को गौरवान्वित किया है. इनमें से एक नाम शिखर धवन का है, जिन्हें उनके आक्रामक अंदाज और निरंतरता के कारण “मिस्टर आईसीसी” कहा जाता है. 38 साल की उम्र में धवन ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है, जिससे एक युग का अंत हो गया है. उनके संन्यास के साथ ही एक ऐसी कहानी खत्म होती है, जिसने भारतीय क्रिकेट के फैंस को अनगिनत यादगार पल दिए हैं.

शिखर धवन का क्रिकेट करियर

शिखर धवन ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उनका आखिरी टेस्ट मैच 2018 में, आखिरी वनडे 2022 में और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 2021 में था. हालांकि, वह लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर थे, लेकिन उनकी यादगार पारियां आज भी क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में ताजा हैं. धवन ने अपने करियर में कुल 10,867 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए, जिसमें उनकी बेहतरीन तकनीक और आक्रामक खेल का जलवा देखने को मिला.

धवन का आईसीसी टूर्नामेंट्स में जलवा

शिखर धवन को “मिस्टर आईसीसी” के नाम से भी जाना जाता है और इसके पीछे कारण उनके आईसीसी टूर्नामेंट्स में बेहतरीन प्रदर्शन हैं.  2013 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर 2018 के एशिया कप तक, धवन ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. शिखर ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2015 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे. धवन का आईसीसी वनडे टूर्नामेंट्स में औसत 65.15 का है, जो कि दुनिया के किसी भी बल्लेबाज से अधिक है. इस आंकड़े ने उन्हें विव रिचर्ड्स, सौरव गांगुली, रोहित शर्मा और सईद अनवर जैसे महान खिलाड़ियों से भी आगे कर दिया है. यह धवन की निरंतरता और बड़े मैचों में उनके प्रदर्शन की गवाही देता है.

आईपीएल करियर भी रहा शानदार

धवन ने आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया है. वह कई फ्रेंचाइजी के लिए खेले और अपनी टीम को कई बार जीत दिलाई है. धवन ने अपने आईपीएल करियर में दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के लिए खेला है. धवन ने आईपीएल में कुल 222 मैच खेले हैं. धवन आईपीएल में विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. धवन ने 221 पारियों में 37.05 के औसत से 6768 रन बनाए हैं. हॉलांकि, धवन ने यह साफ नहीं की वे अब आईपीएल खेलेंगे या नहीं.

यह भी पढ़ें: Shikhar Dhawan ने क्रिकेट से लिया संन्यास, भावुक संदेश में बोले- देश के लिए खेलने का सुकून

Exit mobile version