Vistaar NEWS

श्रेयस अय्यर के खेलने को लेकर सस्पेंस, क्या न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से भी रहेंगे बाहर?

Shreyas Iyer

Shreyas Iyer

Shreyas Iyer: भारतीय टीम के लिए इस साल की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ होगी. 11 जनवरी को वडोदरा में होने वाले पहले वनडे मैच से पहले श्रेयस अय्यर अभी तक बीसीसीआई की मेडिकल टीम से पूरी तरह फिट होने का प्रमाण पत्र हासिल नहीं कर पाए हैं. भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए यह खबर किसी झटके से कम नहीं है. अब सबसे बड़ा सवाल उठता है कि क्या अय्यर भारतीय टीम में शामिल होंगे.

कैसे लगी थी अय्यर को चोट?

अय्यर की यह गंभीर तोट पिछले साल अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान लगी थी. सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे में एलेक्स कैरी का शानदार कैच लेने की कोशिश में अय्यर जमीन पर बुरी तरह गिर पड़े थे. उनकी स्प्लीन में चोट आई थी और इंटरनल ब्लीडिंग की परेशानी हुई थी. यह चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें आईसीयू (ICU) में भी भर्ती होना पड़ा था और वे पिछले दो महीनों से क्रिकेट से दूर हैं.

फिटनेस टेस्ट का ‘अग्निपरीक्षा’ वाला सप्ताह

अय्यर फिलहाल बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में अपनी रिकवरी के आखिरी फेज में हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस चोट के बाद अय्यर का करीब 6 किलोग्राम वजन घट गया है. हालांकि उन्होंने बल्लेबाजी शुरू कर दी है, लेकिन 50 ओवर के मैच में फील्डिंग करने के लिए जरूरी ‘मसल मास’ और ‘स्ट्रेंथ’ की अभी भी कमी देखी जा रही है. अय्यर को दो महत्वपूर्ण मैच-सिमुलेशन सेशन से गुजरना है. पहला सेशन 2 जनवरी (आज) और दूसरा 5 जनवरी को होना तय है. यदि वे इन दोनों सेशन्स को बिना किसी परेशानी के पूरा करते हैं, तभी उन्हें खेलने की अनुमति मिलेगी.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ Head-to-Head: भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे मैचों में किसका पलड़ा है भारी, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

अगर अय्यर नहीं, तो कौन?

अगर श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर होते हैं, तो नंबर-4 के स्थान के लिए टीम इंडिया के पास कुछ ठोस विकल्प हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया शतक के बाद ऋतुराज गायकवाड़ का दावा सबसे मजबूत है. इसके अलावा तिलक वर्मा भी मिडिल ऑर्डर में बाएं हाथ के बल्लेबाज के तौर पर वे एक विकल्प हो सकते हैं.

Exit mobile version