Vistaar NEWS

Shreyas Iyer को सिडनी अस्पताल से मिली छुट्टी, BCCI ने बताया अब कैसी है स्टार क्रिकेटर की तबीयत

Shreyas Iyer Discharged From Sydney Hospital BCCI Health Update

श्रेयस अय्यर को अस्पताल से मिली छुट्टी.

Shreyas Iyer Health Update: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को 25 अक्टूबर 2025 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान फील्डिंग करते समय पेट में गंभीर चोट लग गई थी. जिसके लिए उन्हें सिडनी के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इस दौरान कुछ दिनों तक वो आईसीयू में भी रहे. लेकिन अब उनके स्वास्थ्य को लेकर बीसीसीआई ने बड़ा अपडेट दिया है, जिसके अनुसार श्रेयस अय्यर पूरी तरह से ठीक हैं, उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

BCCI ने जानकारी देते हुए बताया “अब उनकी हालत स्थिर है और वे अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं। सिडनी और भारत के विशेषज्ञों के साथ-साथ बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनके स्वास्थ्य लाभ से खुश है और उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. बीसीसीआई सिडनी में डॉ. कौरौश हाघीगी और उनकी टीम के साथ-साथ भारत में डॉ. दिनशॉ पारदीवाला का हार्दिक आभार व्यक्त करता है, जिन्होंने श्रेयस को उनकी चोट का सर्वोत्तम उपचार सुनिश्चित किया. श्रेयस आगे की परामर्श के लिए सिडनी में ही रहेंगे और उड़ान भरने के लिए स्वस्थ पाए जाने पर भारत लौट आएंगे.”

BCCI के संयुक्त सचिव ने दी जानकारी

यह जानकारी BCCI के संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया ने दी. जिसमें बताया कि घटना के दौरान उनकी तिल्ली में चोट लगने से खून बहने लगा. जिसकी वजह से चोट का तुरंत पता चल गया. इलाज के लिए उन्हें सिडनी के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मामूली ऑपरेशन के बाद खून निकलना तुरंत बंद हो गया लेकिन उपचार जारी रहा. अब वह पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं.

ये भी पढ़ेंः Shreyas Iyer को सिडनी अस्पताल से मिली छुट्टी, BCCI ने बताया अब कैसी है स्टार क्रिकेटर की तबीयत

कुछ दिनों तक सिडनी में ही रहेंगे श्रेयस

हालांकि, श्रेयस अभी कुछ दिनों तक सिडनी में ही रहेंगे. पूरी तरह से फिट होने के बाद भारत लौटेंगे. आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी 5 मैचों की T-20 सीरीज के लिए श्रेयस को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था. अब कुछ दिनों तक और वे क्रिकेट खेलते नजर नहीं आएंगे. पूरी तरह से स्वास्थ्य ठीक होने पर ही मैदान पर लौटने की उम्मीद है. 30 नवंबर से होने वाली साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में श्रेयस के खेलने की संभावना जताई जा रही है.

Exit mobile version