Shreyas Iyer: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही पंजाब किंग्स का अपना पहला IPL खिताब जीतने का सपना टूट गया. अगर PBKS यह खिताब जीत पाती, तो श्रेयस अय्यर लगातार दो IPL खिताब जीतने वाले महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा के बाद तीसरे कप्तान बन जाते.
ODI कप्तानी की दौड़ में शामिल हुए अय्यर
अय्यर पहले कप्तानी की दौड़ में नहीं थे, लेकिन इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, IPL 2025 में अय्यर के शानदार कप्तानी को देखकर टीम मैनेजमेंट का ध्यान उन पर गया है और वह भविष्य के कप्तान के रूप में एक मजबूत दावेदार के रूप में उभरे हैं. भारतीय क्रिकेट के एक बड़े चेहरे ने मीडिया से बात करते हुए बताया, “अभी वह सिर्फ ODI खेलते हैं, लेकिन इस IPL के बाद हम उन्हें T20 अंतरराष्ट्रीय और यहां तक कि टेस्ट से भी बाहर नहीं रख सकते. साथ ही वह अब आधिकारिक तौर पर सफेद गेंद की कप्तानी की दौड़ में भी शामिल हो गए हैं.”
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड में भारत को 18 साल से जीत की तलाश, क्या शुभमन गिल बदल पायेंगे टीम की किस्मत?
आईपीएल में बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चूके
पिछले साल अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को अपना तीसरा IPL ट्रॉफी जिताई थी. IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में PBKS ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया, जिससे वह IPL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. अय्यर ने पंजाब को निराश नहीं किया और 30 वर्षीय इस खिलाड़ी ने टीम को लगातार जीतने वाली मशीन में बदल दिया. PBKS ने लीग तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया और उनकी निडर, आक्रामक खेल शैली ने खूब तारीफें बटोरीं.
