Shreyas Iyer: भारतीय टीम फिलहाल एशिया कप 2025 की तैयारियों में जुड़ी हुई है. इस कॉन्टीनेन्टल टूर्नामेंट के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है. इस टीम में श्रेयस अय्यर को शोमिल नहीं किया गया. लेकिन अब रिपोर्ट्स की मानें तो टी20 टीम से बाहर होने के बाद अय्यर को वनडे की टीम की कमान सौंपी जा सकती है. एशिया कप के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. जहां यह बड़ा बदलवा देखने को मिल सकता है.
अय्यर को मिलेगी कप्तानी
रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई सभी फॉर्मेंटों में अलग कप्तानी की ओर बढ़ रही है. टेस्ट टीम की कमान शुभमन गिल संभाल रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया है. टी20 में सुर्यकुमार यादव लंबे समय से कप्तानी कर रहे हैं. वहीं, अब वनडे में रोहित टीम के कप्तान है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में यह बदलाव देखने को मिल सकता है. श्रेयस अय्यर को वनडे में टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया सीरीज विराट कोहली और रोहित शर्मा की आखिरी वनडे सीरीज हो सकती है.
ऑस्ट्रेलिया में हो सकता है ऐलान
एशिया कप के बाद भारतीय टीम वनडे और टी20 सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. इस सीरीज में अय्यर को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. बीसीसीआई अब वनडे में रोहित शर्मा से परे देख रही है. रोहित अभी 38 साल के हैं और बीसीसीआई सूत्रों की मानें तो बोर्ड ने रोहित को साफ कर दिया की ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाद संन्यास ले लें. नहीं तो उनको ड्रॉप कर दिया जाएगा.
