Ranji Trophy: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज खत्म होते ही क्रिकेट फैंस के लिए एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. 22 जनवरी से राजकोट में शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी मुकाबले में भारतीय टीम के दो दिग्गज—रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल—आमने-सामने हो सकते हैं. दोनों खिलाड़ी हाल ही में खत्म हुई न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे. अब दोनों घरेलू क्रिकेट में एक्शन में नजर आएंगे.
इंदौर से राजकोट का सफर
इंदौर में वनडे सीरीज 1-2 से गँवाने के तुरंत बाद यह जानकारी सामने आई है कि रवींद्र जडेजा अपनी घरेलू टीम सौराष्ट्र के लिए पंजाब के खिलाफ अगला मैच खेलेंगे. वहीं, भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल के भी पंजाब की ओर से मैदान पर उतरने के संकेत मिले हैं. दोनों खिलाड़ियों की भागीदारी पर औपचारिक मुहर सोमवार तक लग सकती है. दिलचस्प बात यह है कि ये दोनों खिलाड़ी राजकोट से इंदौर आए थे और अब वापस राजकोट की ओर रुख करेंगे.
घरेलू क्रिकेट में वापसी का महत्व
शुभमन गिल, जो वर्तमान में भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान हैं, ने इस सीजन में अभी तक एक भी रणजी मैच नहीं खेला है. उनका पिछला रणजी मुकाबला पिछले सीजन में कर्नाटक के खिलाफ था. दूसरी ओर, रवींद्र जडेजा ने इस सीजन में सौराष्ट्र के लिए मध्य प्रदेश के खिलाफ एक मैच खेला है. अब फैंस के लिए यह मैच रोंमाचक हो सकता है. अगर शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा रणजी खेलते हैं, तो मुकाबला देखने लायक होगा.
