IND vs ENG: आज लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरशन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. मैच के तीसरी दिन इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी. दिन के आखिरी ओवर में मैदान पर माहौल गरमा गया. भारतीय कप्तान शुभमन गिल और इंग्लिश ओपनर जैक क्रॉली के बीच समय बर्बाद करने को लेकर कुछ कहासुनी हो गई. इस घटना ने साल 2021 के भारत दौरे की भी दाय दिला दी.
गिल और क्रॉली में हुई कहासुनी
मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने पूरे दिन बल्लेबाजी की और इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर की बराबरी कर ली. दिन के आखिर में इंग्लैंड की बल्लेबाजी के लिए उतरी. हालांकि, समय कम होने के चलते केवल एक ओवर का ही खेल हो सका. इस ओवर में इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली और बेन डकेट बल्लेबाजी के लिए उतरे. वहीं, भारत की ओर से गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह ने संभाली.
क्रॉली ने स्ट्रॉइक ली और डकेट ने दूसरा छोर संभाला. इस आखिरी ओवर के दौरान सभी गेंदों का सामना क्रॉली ने किया. बुमराह की बाहर जाती हुई ओवर की पहली गेंद को उन्होंने छोड़ दिया. इसके बाद अगली गेंद पर 2 रन भागे. क्रॉली तीसरी गेंद खेलने से पीछे हट गए और बुमराह की पीछे किसी के होने का इशारा किया. इसके बाद 5वीं गेंद क्रॉली के हाथ पर जा लगी.
इसके बाद क्रॉली ने ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा कर मदद मांगी. जिसपर भारतीय कप्तान नाराज हो गए. गिल ने इम्पैक्ट प्लेयर का इशारा भी कर डाला. दोनों के बीच इस बात को लेकर बहस भी हो गई. अगर खेल को देखा जाए तो गिल ने जागिर तौर पर ओवर रिएक्ट किया. दिन के अंत में सभी खिलाड़ी समय को लेकर वहीं करते हैं, जो क्रॉली ने किया.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में KL Rahul का ऐतिहासिक शतक, चोट के बावजूद ऋषभ पंत ने जमाया रंग
तीसरे टेस्ट के लिए दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल, ऋष्भ पंत, रवींद्र जड़ेजा, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर
