Shubman Gill: आईसीसी ने जुलाई के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ का ऐलान कर दिया है. भारतीय कप्तान शुभमन गिल को जुलाई के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है. यह चौथा मौका है जब गिल को यह अवार्ड दिया गया है. गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. इस महीने के लिए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर को भी नोमिनेट किया गया था. लेकिन गिल ने इन्हें पछाड़ते हुए अवार्ड अपने नाम कर लिया है.
चौथी बार बने प्लेयर ऑफ द मंथ
शुभमन गिल ने जुलाई में खेले 3 टेस्ट मैच की 6 पारियों में के 94 औसत से 567 रन बनाए. जिसमें उन्होंने एक दोहरा और दो शतक जड़े. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें जूलाई महीने का बेस्ट प्लेयर चुना गया है. गिल का यह चौथा प्लेयर ऑप द मंथ अवार्ड है. वे चार बार यह खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले पुरुष क्रिकेटर हैं. उन्होंने इससे पहले जनवरी 2023, सितंबर 2023 और फरबरी 2025 में भी यह अवार्ड जीता है. उनके अलावा ऐश गार्डनर और हेले मैथ्यूज ने भी 4-4 बार प्लेयर ऑफ दम मंथ अवार्ड जीता है.
इस अवार्ड को जीतने के बाद शुभमन गिल ने कहा, “जुलाई के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने पर बहुत अच्छा लग रहा है. मैं इस पुरस्कार के लिए मुझे चुनने के लिए निर्णायक मंडल का और इस रोमांचक श्रृंखला के दौरान मेरे साथ रहे मेरे साथियों का धन्यवाद करना चाहता हूँ. मैं आने वाले सीज़न में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखने और देश के लिए और भी सम्मान लाने के लिए उत्सुक हूँ.”
यह भी पढ़ें: लोकसभा में पास हुआ नेशनल स्पोर्ट्स बिल, BCCI भी दायरे में, जानें क्या होंगे बदलाव
