IND vs ENG: आज लंडन के ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी चुनी है. भारत की शुरुआत खराब रही है. भारत ने लंट तक 2 विकेट गवाकर 73 रन बना लिए हैं. कप्तान गिल और साई सुदर्शन बल्लेबाजी कर रहे हैं. गिल ने इस पारी में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया है.
गावस्कर को छोड़ा पीछे
शुभमन गिल ने अब तक इस सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक 737 रन बनाए हैं. इसके साथ ही भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड दिग्गज सुनील गावस्कर के नाम था. उन्होंने 1978 में वेल्टइंडीज के खिलाफ 732 रन बनाए थे. इस लिस्ट में विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं.
टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान
737* – शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड (2025)
732 – सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज़ (1978)
655 – विराट कोहली बनाम इंग्लैंड (2016)
यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स में भारत की हार के बाद ड्यूक्स बॉल पर शुरु हुआ बवाल, ICC से की शिकायत
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अंशुल कंबोज, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (डब्ल्यू), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टोंग्यू
