IND vs ENG: मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरशन तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट खेला जाएगा. तीसरे मैच में इंग्लैंड ने भारत को 22 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. अब चौथे में टीम सीरीज को बराबर करना चाहेगी. इस मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल 25 रन बनाते ही, एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. उन्होंने अब तक इस सीरीज में दमदार प्रदर्सन किया है.
गिल तोड़ सकते हैं 19 साल पुराना रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने अब तक इस सीरीज में 3 मैचों में 607 रन बना लिए हैं. अब वे मैनचेस्टर टेस्ट में गिल 25 रन बनाकर इंग्लैंड में एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई खिलाड़ी बन जाएंगे. यह रिकॉर्ड फिलहाल पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ के नाम है. उन्होंने साल 2006 में 631 रन बनाए थे. इसके साथ ही वे अगर बचे हुए दो मैचों में 146 रन बना लेंगे तो भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ड्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. यह रिकॉर्ड ग्राहम गूच के नाम है. उन्होंने साल 1990 में यह रिकॉर्ड बनाया था.
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु भगदड़ मामले में आरसीबी पर चलेगा क्रिमिनल केस, कर्नाटक सरकार ने दी मंजूरी
भारत को 22 रन से मिली हार
लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को 22 रन से हार झेलनी पड़ी है. इंग्लैंड ने भारत को 193 रन का टारगेट दिया था. जिसका पीछा करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई. टीम के टॉप ऑर्डर ने सबसे ज्यादा निराश किया. जडेजा ने 61 रन की पारी खेली और पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ टीम की उम्मीदों को बनाए रखा. लेकिन अंत में सिराज आउट हो गए. जिससे इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है.
