Vistaar NEWS

‘एक-दूसरे के लिए लड़ेंगे और आगे बढ़ेंगे’, होम सीरीज हारने के बाद उठ रहे सवालों के बीच Shubman Gill का रिएक्शन

Shubman Gill

शुभमन गिल

Shubman Gill: भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में करारी हार झेलनी पड़ी है. कोलकाता के 30 रनों से और गुवाहाटी में भारतीय टीम की 408 रनों की बड़ी हार मिली. इस तरह साउथ अफ्रीका ने 25 साल के लंबे इंतज़ार के बाद भारत को उसकी ही धरती पर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने का रिकॉर्ड बना दिया. भारतीय टीम की इस हार के बाद कप्तान शुभमन गिल का रिएक्शन आया है. उन्होंने लिखा कि टीम एक दूसरे भरोसा करते हुए आगे बढ़ती रहेगी.

कप्तान शुभमन गिल का छलका दर्द

सीरीज में भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल चोट के कारण पूरी तरह उपलब्ध नहीं रह सके. कोलकाता टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट के चलते बीच मैच में बाहर हो गए. इसके बाद गुवाहाटी में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में गिल टीम का हिस्सा भी नहीं बन सके.

हार के बाद शुभमन गिल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “शांत समुद्र आपको रास्ता दिखाना नहीं सिखाता, तूफ़ान ही मज़बूत हाथ बनता है. हम एक-दूसरे पर विश्वास करते रहेंगे, एक-दूसरे के लिए लड़ेंगे और आगे बढ़ेंगे – और मज़बूत होकर.”

यह भी पढ़ें: “जब आप बॉस बनने की कोशिश करते हैं…”, विराट कोहली के भाई विकास ने टीम पर उठाए सवाल, गंभीर भी निशाने पर!

एक साल में दूसरी बार क्लीन स्वीप

इस सीरीज में क्लीन स्वीप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में भारत को 3-0 से हार मिली थी. इस सीरीज ने टीम को पूरी तरह तोड़ दिया और कई बदलाव देखने को मिले. लगातार निराशाजनक प्रदर्शन ने भारतीय टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ियों पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.

Exit mobile version