Vistaar NEWS

IND vs SA: कोलकाता टेस्ट में रिटायर्ड हर्ट हुए कप्तान शुभमन गिल, BCCI ने चोट पर दिया अपडेट

Shubman Gill walking off the field after freak injury in IND vs SA 1st Test

कप्तान शुभमन गिल

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. आज दूसरे दिन लंच तक भारत ने 4 विकेट गवाकर 138 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा और ध्रुव जुरेल बल्लेबाजी कर रहे हैं. पहली पारी में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान शुभमन गिल रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर हो गए हैं. यह टीम के लिए बुरी खबर है.

गर्दन में लगी चोट

सुंदर के आउट होने के बाद कप्तान गिल बल्लेबाजी करने उतरे. साइमन हार्मर की गेंद पर गिल ने स्लोग स्वीप खेल कर शानदार चौका जड़ा. लेकिन शोट इतना तेज था की उनका शरीर इतनी ज़ोर से उसके पीछे गया कि गर्दन में चोट लग गई. वह अपनी गर्दन पकड़कर खड़े रहे और इसके बाद टीम फिजियो ने उनकी ओर दौड़ लगा दी. फिजियो से बातचीत के बाद गिल मैदान से बाहर चले गए. गिल अपना हाथ गर्दन पर रखकर धीरे-धीरे चले गए.

BCCI ने कप्तान गिल की चोट पर अपडेट पर देते हुए एक्स पर लिखा, “शुभमन गिल की गर्दन में ऐंठन है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है. आज उनके खेलने पर फैसला उनकी प्रगति के आधार पर लिया जाएगा.”

यह भी पढ़ें: Asia Cup Rising Stars 2025: यूएई में फिर छाए वैभव सुर्यवंशी, 32 गेंदों में जड़ा धमाकेदार शतक

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (डब्ल्यू), साइमन हार्मर, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज

Exit mobile version