Team India Squad for Australia Tour: शुभमन गिल एकदिवसीय में भारतीय टीम के कप्तान होंगे और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए रोहित शर्मा की जगह लेंगे. वनडे टीम के कप्तान के रूप में यह गिल की पहली सीरीज होगी. इससे पहले वह टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय टीमों की कप्तानी कर चुके हैं.
कप्तानी से हटाए जाने के बावजूद, रोहित शर्मा को वनडे टीम में शामिल किया गया है और वे दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के साथ स्क्वाड में शामिल किए गए हैं. इस करिश्माई जोड़ी ने इस मार्च, 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर को उप-कप्तान बनाया गया है.
चयनकर्ताओं ने गिल को कप्तानी दिए जाने के फैसले से हेड कोच गौतम गंभीर को अवगत करा दिया था. बता दें कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने हैं.
ये भी पढ़ें: अहमदाबाद टेस्ट में भारत की विशाल जीत, तीसरे दिन ही कैरेबियाई टीम ने घुटने टेके, सर जाडेजा ने किया कमाल
26 वर्षीय गिल को 50 ओवरों के फॉर्मेट में कप्तानी का कुछ खास अनुभव नहीं है. उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में केवल 6 बार कप्तानी की है और जीत-हार का अनुपात 5:1 रहा है. इस साल की शुरुआत में टेस्ट कप्तान बनाए जाने के बाद गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ सीरीज़ के साथ शुरुआत की और हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने छठे टेस्ट में पारी और 140 रनों से शानदार जीत दर्ज की है. फिलहाल, भविष्य की योजनाओं और आगामी विश्व कप को देखते हुए मैनेजमेंट ने गिल पर भरोसा जताया है. गिल ने अपने करियर में अब तक 55 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 2775 रन और 8 शतक हैं.
जाडेजा को जगह नहीं, बुमराह को आराम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम से रवींद्र जडेजा को इस टीम में शामिल नहीं किया गया है, जबकि हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत अपनी चोटों से उबर रहे हैं. पांड्या एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे और फाइनल नहीं खेल पाए थे. वहीं पंत इंग्लैंड दौरे पर चोट के कारण पूरी टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाए थे. इसके अलावा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी वनडे मैचों में आराम दिया गया है.
एकदिवसीय टीम
भारत की वनडे टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल.
टी20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा(विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर.
