IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. भारतीय टीम ने पहले मैच में इंग्लैंड को 97 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबानों को 211 रन का टारगेट दिया. जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 113 रन ही बना सकी. इस मैच में भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना ने 112 रन की दमदार पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ी रिकॉर्ड बना दिया है.
भारतीय टीम की कप्तान मंधाना ने 62 गेंदों में 112 रन की पारी खेली. जिसमें 15 चौके और 3 छक्के लगाए. इस शानदार शतक के साथ ही वे तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई है. इससे पहले वे वनडे और टेस्ट में भी शतक लगा चुकी हैं. उन से पहले किसी भारतीय महिला खिलाड़ी ने नहीं किया था. तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी इंग्लैंड की हीदर नाइट हैं.
महिला क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में शतक
हीदर नाइट (इंग्लैंड)
टैमी ब्यूमोंट (इंग्लैंड)
लौरा वोलवॉर्ड (साउथ अफ्रीका)
बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया)
स्मृति मंधाना (भारत)
यह भी पढ़ें: शेयरिंग रूम में अपनी गर्लफ्रेंड को बुलाते थे शिखर धवन, रोहित शर्मा ने कर दी थी शिकायत
इंग्लैंड महिला टीम: सोफिया डंकले, डेनियल व्याट-हॉज, नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेट कीपर), एलिस कैप्सी, सोफी एक्लेस्टोन, एम अर्लट, लॉरेन फाइलर, लिन्सी स्मिथ, लॉरेन बेल
भारतीय महिला टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), शैफाली वर्मा, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, श्री चरणी
