Vistaar NEWS

इंदौर की बहू बनेंगी स्मृति मंधाना, जानिए कौन है होने वाला दूल्हा

Smriti Mandhana

क्रिकेटर स्‍मृति मंधाना

Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट की मशहूर क्रिकेटर स्‍मृति मंधाना ज्‍लद ही मध्‍य प्रदेश के इंदौर की बहू बनने वाली है. स्‍मृति फिल्‍म निर्देशक और गायक पलाश मुछाल से शादी के बंधन में बंधने वाली है. शादी की बात उनके होने वाले पति पलाश ने खुद शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में बताई है.

दरअसल उनसे एक सवाल पूछा गया कि वे कब शादी करने वाले हैं तब पलाश ने अपने विवाह की बात को स्‍वीकार किया और शादी की घोषण कर दी. उन्‍होंने कहा कि वे महिला क्रिकेट टीम की स्‍टार खिलाड़ी स्‍मृति मंधाना से ज्‍लद ही परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं.

वर्ल्‍ड कप खेलने इंदौर पहुंची है स्‍मृति मंधाना

इस समय स्मृति मंधाना वर्ल्ड कप मैच खेलने इंदौर पहुंची हैं, जहां 19 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होगा. वहीं, पलाश भी अपनी आने वाली फिल्म राजू बाजे वाला की शूटिंग के लिए इंदौर में मौजूद हैं. मीडिया से चर्चा में जब उनसे मंधाना और भारतीय टीम को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि स्मृति जल्द ही इंदौर की बहू बनेंगी.

पांच सालों से एक-दूसरे के साथ है पलाश और स्‍मृति

जानकारी के मुताबिक, करीब एक साल पहले जब पलक मुछाल की शादी हुई थी, उसी दौरान स्मृति और पलाश की सगाई भी संपन्न हुई थी. दोनों पिछले पांच सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और कई मौकों पर पलाश को स्टेडियम से स्मृति का हौसला बढ़ाते हुए देखा गया है.

ये भी पढ़ें- Virat Kohli का क्रिप्टिक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल, क्या वनडे से रिटायरमेंट की अफवाहों का मिला जवाब?

अब दोनों परिवारों ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं. पलाश ने कहा कि वे स्मृति और भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए शुभकामनाएं देते हैं और खुद भी यह रोमांचक मुकाबला देखने पहुंचेंगे.

Exit mobile version