Vistaar NEWS

Sachin Tendulkar से लेकर Allu Arjun तक… RCB के पहले आईपीएल खिताब जीतने पर सेलिब्रिटीज ने क्या कहा?

RCB

आरसीबी (फोटो-IPL)

IPL 2025: अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2025 के फाइनल मैच में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकार पहला खिताब जीत लिया. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को 190 रन का टारगेट दिया. जिसे पंजाब की टीम हासिल नहीं कर सकी. इस जीत के साथ ही विराट कोहली का 17 सालों का इंतजार खत्म हो गया. आरसीबी की इस खास जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर भी खुशी का माहौल छा गया. कई सेलिब्रिटीज ने आरसीबी की जीत पर खुशी जाहिर की.

सचिन तेंदुलकर ने दी बधाई

सचिन तेंदुलकर ने शानदार जीत पर आरसीबी को बधाई दी और सीजन 18 वाले संयोग का भी जिक्र किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उनके पहले आईपीएल खिताब पर बधाई. 18वें संस्करण में ट्रॉफी उठाने के लिए 18 नंबर की जर्सी पहनना अच्छा है. टीम ने अच्छा खेला और इसके हकदार भी! पंजाब किंग्स को भी एक बेहतरीन सीज़न के लिए बधाई.”

https://twitter.com/sachin_rt/status/1929967510570578424

अल्लू अर्जुन और सुदीप का पोस्ट वायरल

साउथ के मशहुर एक्टर पुष्पा अल्लु अर्जुन ने भी आरसीबी को बधाई दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “इंतज़ार खत्म हुआ. “ई साला कप नमदे!” आखिरकार! हम इस दिन का 18 साल से इंतज़ार कर रहे थे. RCB को बहुत-बहुत बधाई!.” इसके अलावा अल्लु ने अपने भावुक बेटे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया. जो आरसीबी की जीत के बाद अपने आंशु नहीं रोक पाए.

मशहुर कम्मड एक्टर किच्चा सुदीप ने आरसीबी की जीत पर खुशी जाहिर की. उन्होंने एक्स पर लिखा, “लंबे समय का इंतज़ार आखिरकार खत्म हुआ! सालों के जुनून, दृढ़ता और विश्वास के बाद, RCB ने आईपीएल ट्रॉफी उठाई!” इसके अलावा कई बॉलीवुड सितारों ने भी आरसीबी को जीत की बधाई दी. रणवीर सिंह, विक्की कौशल, विजय देवरकौंडा और रैपर हनुमान काइंड ने भी आरसीबी को दमदार जीत पर बधाई दी.

फुटबॉल स्टार हैरी केन ने भी दी बधाई

फुटबॉल स्टार हैरी केन ने भी आरसीबी और विराट कोहली को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बधाई दी. उन्होंने कोहली के साथ एक फोटो पोस्ट की और लिखा कि विराट के पहले आईपीएल खिताब पर बहुत-बहुत बधाई! बाता दें कि केन ने भी हाल ही में अपना पहला खिताब जीता है.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल अवार्ड्स में रहा गुजरात के खिलाड़ियों का बोल-बाला, देंखें पूरी लिस्ट

Exit mobile version