Vistaar NEWS

Kudo World Cup 2025: सोहेल खान ने रचा इतिहास, भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल

Sohail Khan of Madhya Pradesh won silver medal in Kudo World Cup

कूडो वर्ल्ड कप 2025: मध्य प्रदेश के सोहेल खान ने जीता सिल्वर मेडल

Kudo World Cup 2025: भारत के सोहेल खान ने कूडो वर्ल्ड कप 2025 में पुरुष-250 पी वर्ग में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. यह सीनियर पुरुष वर्ग में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 5 और 6 जुलाई को बुल्गारिया में आयोजित हुआ था, जिसमें दुनिया भर के शीर्ष कूडो एथलीट्स ने हिस्सा लिया. मध्य प्रदेश के सागर जिले से ताल्लुक रखने वाले सोहेल, जिन्हें “एमपी का गोल्डन बॉय” भी कहा जाता है, उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पोडियम पर अपना स्थान सुनिश्चित किया.

इस कैटेगरी में भारत ने जीता पहला मेडल

सोहेल ने अपने अभियान की शुरुआत राउंड ऑफ 16 में पाकिस्तान के अब्दुल्ला के खिलाफ की, लेकिन उनके प्रतिद्वंदी वज़न मापदंड पर खरे न उतरने के कारण उन्हें वॉकओवर मिला और वह अगले दौर में पहुंच गए. क्वार्टर फाइनल में उन्होंने बुल्गारिया के रूसव राडोस्लाव को कड़ी टक्कर देते हुए 1-0 से हराया. सेमीफाइनल में सोहेल ने टूर्नामेंट का अपना सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए लिथुआनिया के आंद्जे वोइनियस को 4-0 के बड़े अंतर से मात दी. इस जीत के साथ उन्होंने फाइनल में जगह बनाई और भारत के लिए कम से कम रजत पदक सुनिश्चित किया, जो कि इस वर्ग में भारत का पहला मेडल है.

फ्रांस के प्रतिद्वंद्वी से हुआ कड़ा मुकाबला

गोल्ड मेडल मुकाबले में सोहेल का सामना फ्रांस के क्वेंटिन मिरामोंट से हुआ. यह मुकाबला बेहद कड़ा और रोमांचक रहा. निर्धारित दो राउंड में कोई निर्णायक अंक नहीं बना, जिसके कारण मुकाबले को तीसरे राउंड तक बढ़ाया गया. ये इस पूरे वर्ल्ड कप का एकमात्र मैच था जो तीसरे राउंड तक गया. सोहेल ने पूरी ताकत से मुकाबला किया, लेकिन अंत में मात्र दो अंकों से हारकर रजत पदक के साथ संतोष करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में बुमराह की होगी वापसी, सुंदर और कृष्णा में से किसकी होगी छुट्टी, देखें टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

जूनियर वर्ल्ड कप में भी जीता गोल्ड मेडल

सोहेल की इस ऐतिहासिक सफलता के पीछे उनकी मजबूत सपोर्ट टीम का भी अहम योगदान है. उन्हें डॉ. मोहम्मद एजाज खान कोचिंग दे रहे हैं, हरिकांत तिवारी उनके कंडीशनिंग कोच हैं, दीपक तिवारी उनके स्ट्रेंथ और न्यूट्रिशन कोच हैं और भबाजीत चौधरी स्ट्राइकिंग कोच के रूप में मार्गदर्शन दे रहे हैं. यह रजत पदक सोहेल के शानदार करियर की अगली कड़ी है. वह 2017 में जूनियर वर्ल्ड कप के स्वर्ण पदक विजेता रह चुके हैं और अक्षय कुमार इंटरनेशनल कूडो टूर्नामेंट में चार बार स्वर्ण पदक जीत चुके हैं. साल 2023 सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में वह क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे.

2025 वर्ल्ड कप में उन्होंने 12वीं वरीयता के साथ प्रवेश किया था, जो कि इस वर्ष की शुरुआत में यूरेशियन कप में कांस्य पदक जीतने के बाद मिली थी। लेकिन इस बार उन्होंने सभी उम्मीदों को पार करते हुए भारत के शीर्ष सीनियर प्रदर्शनकर्ता के रूप में अपनी पहचान बना ली है।

Exit mobile version