IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगामी सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है. कई स्टार खिलाड़ी आईपीएल 2024 में खेलते नजर नहीं आएंगे. कोई चोटिल होने के चलते टीम से बाहर हो गया है तो किसी ने वर्क लोड के कारण नाम वापस ले लिया है.
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टखने की चोट के कारण आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं. हाल ही में उनकी लंदन में सर्जरी हुई है. जानकारी के मुताबिक, शमी टी20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाएंगे. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू वेड घरेलू मैच के चलते आईपीएल के शुरुआती कुछ मुकाबलों से बाहर होंगे. बता दें कि शमी और वेड गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं.
ये भी पढ़ेंः ‘पैसा कमाना है…’, हार्दिक पांड्या पर पूर्व क्रिकेटर ने साधा निशाना, कही ये बड़ी बात
मार्क वुड-गस एटकिंसन ने वापस लिया नाम
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड और गस एटकिंसन ने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है. मार्क वुड को लखनऊ सुपर जायंट्स और गस एटकिंसन को कोलकाता नाइट राइर्डस के लिए खेलना था. जानकारी के मुताबिक, दोनों खिलाड़ियों ने इंग्लिश बोर्ड के कहने पर वर्क लोड मैनेजमेंट को लेकर अपने नाम वापस लिए हैं. वुड और एटकिंसन जून में टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे.
निजी कारणों से बाहर हुए हैरी ब्रुक और जेसन रॉय
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी हैरी ब्रूक निजी कारणों से टीम से बाहर हो गए हैं. ब्रूक को दिल्ली ने 4 करोड़ रुपए में खरीदा था. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले जेसन रॉय ने भी निजी कारणों से नाम वापस ले लिया है.
ये भी पढ़ेंः भारत के इस तेज गेंदबाज ने ली थी IPL की पहली हैट्रिक, जानिए अब तक कितने गेंदबाज बना चुके हैं ये रिकॉर्ड
प्रसिद्ध कृष्णा फिर हुए बाहर
राजस्थान रॉयल्स के स्टार गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा लगातार आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं. वह रणजी ट्राफी के दौरान चोटिल हो गए थे, जिस कारण मैच नहीं खेलेंगे. बता दें कि पिछले सीजन में भी चोट की वजह से कृष्णा मैच नहीं खेल पाए थे.
धोनी की टीम को भी झटका
एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बड़ा झटका लगा है. न्यूजीलैंड के खिलाड़ी डेवॉन कॉन्वे अंगूठे के चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वह 2022 में सीएसके से जुड़े थे.
IPL का शेड्यूल
- 22 मार्च CSK vs RCB चेन्नई, रात 8.00 बजे
- 23 मार्च PBKS vs DC मोहाली, दोपहर 3.30 बजे
- 23 मार्च KKR vs SRH कोलकाता, शाम 7.30 बजे
- 24 मार्च RR vs LSG जयपुर, दोपहर 3.30 बजे
- 24 मार्च GT vs MI अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे
- 25 मार्च RCB vs PBKS बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
- 26 मार्च CSK vs GT चेन्नई, शाम 7.30 बजे
- 27 मार्च SRH vs MI हैदराबाद, शाम 7.30 बजे
- 28 मार्च RR vs DC जयपुर, शाम 7.30 बजे
- 29 मार्च RCB vs KKR बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
- 30 मार्च LSG vs PBKS लखनऊ, शाम 7.30 बजे
- 31 मार्च GT vs SRH अहमदाबाद, दोपहर 3.30 बजे
- 31 मार्च DC vs CSK विशाखापत्तनम, शाम 7.30 बजे
- 1 अप्रैल MI vs RR मुंबई, शाम 7.30 बजे
- 2 अप्रैल RCB vs LSG बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
- 3 अप्रैल DC vs KKR विशाखापत्तनम, शाम 7.30 बजे
- 4 अप्रैल GT vs PBKS अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे
- 5 अप्रैल SRH vs CSK हैदराबाद, शाम 7.30 बजे
- 6 अप्रैल RR vs RCB जयपुर, शाम 7.30 बजे
- 7 अप्रैल MI vs DC मुंबई, दोपहर 3.30 बजे