Vistaar NEWS

“पाकिस्तान के साथ सभी क्रिकेट संबंध तोड़ देने चाहिए…”, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भड़के सौरव गांगुली

Sourav Ganguly

सौरव गांगुली

Sourav Ganguly: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है पाकिस्तान के साथ सभी क्रिकेट सबंधों को खत्म कर देना चाहिए. गांगुली का यह बयान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद आया है. पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों ने जाम गवा दी और 17 लोग घायल हो गए.

कोलकाता में मीडिया से बात करते हुए गांगुली ने पाकिस्तान के फैलाए आतंक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की. उन्होंने कहा, “100 प्रतिशत, ऐसा (पाकिस्तान के साथ संबंध तोड़ना) किया जाना चाहिए. सख्त कार्रवाई जरूरी है. यह कोई मजाक नहीं है कि ऐसी चीजें हर साल होती हैं. आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.”

लंबे समय से नहीं खेले जा रही बाइलेटरल सीरीज

भारत और पाकिस्तान के 2012-13 के बाद कोई भी बाइलेटरल सीरीज नहीं खेली गई है. दोनों देश के बीच केवल आईसीसी और एसीसी इवेंट में ही खेल रहे थे. लेकिन अब रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई ने आईसीसी को लिखकर यह कहा है कि भारत और पाकिस्तान को किसी भी आईसीसी इवेंट में एक ग्रुप में ना रखा जाए. इसके बाद अब आगे भी दोनों देश के बीच कोई मैच नहीं खेले जाएंगे.

यह भी पढ़ें: CSK vs SRH: कमिंडु मेंडिस ने हवा में उड़ते हुए पकड़ा शानदार कैच, खतरनाक दिख रहे ब्रेविस को किया चलता

Exit mobile version