Vistaar NEWS

बाल-बाल बचे Sourav Ganguly, दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर

Sourav Ganguly

सौरव गांगुली

Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली एक सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं. दादा एक कार्यक्रम में शामिल होने वर्धमान जा रहे थे, तभी दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी. अच्छी बात ये रही कि दादा और उनके साथ के लोगों को कोई चोट नहीं आई.

ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर

दादा बर्धमान में एक कार्यक्रम में शामिल होने अपनी रेज रोवर से जा रहे थे, तभी दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर के बाद दादा के ड्राइवर ने तुरंत ही ब्रेक लगा दी जिससे उनके काफिले में मौजूद सभी गाड़ियां आपस में टकरा गई. इस टक्कर के चलते दादा को 10 मिनट वहीं रुकना पड़ा इसके बाद वे निकल गए. इस हादस में दादा की दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई.

जनवरी में बेटी का भी हुआ एक्सीडेंट

इस साल जनवरी में दादा की बेटी सना का भी एक सड़क हादसा हुआ था. एक बस ने उनकी बेटी की गाड़ी को टक्कर मार दी थी, जिसमें वो बाल-बाल बची थी. ये कोलकाता के बहेला एरिया में डाइमंड हारबर रोड़ पर हुआ, जब कोलकाता से राइचक जा रही बय ने गाड़ी को टक्कर मार दी थी.

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: शानदार शमी… चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में खोला ‘पंजा’, बना डाले कई बड़े रिकॉर्ड

जेएसडब्लू के डायरैक्टर के रूप में कर रहे काम

दादा की बात करें तो वे फिलहाल जेएसडब्लू स्पोर्ट्स के लिए डायरैक्टर ऑफ क्रिकेट के रूप में काम कर रहे हैं. वे पिछले साल अक्टूबर में जुड़े थे. इसके तहत वे दिल्ली की सभी क्रिकेट टीमों पर नजर बनाए हुए हैं, जिसमें आईपीएल, डब्लूपीएल और एसएटी20 में टीमें शामिल हैं. वे फिलहाल दिल्ली की महिला टीम के साथ तीसरे सीजन में व्यस्त हैं.

Exit mobile version