Vistaar NEWS

“कोहली व्हाइट बॉल क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज…”- सौरव गांगुली ने Virat की जमकर तारीफ की, खराब फॉर्म पर कही ये बात

Virat Kohli

विराट कोहली

Virat Kohli: क्रिकेट इतिहास में कई महान बल्लेबाजों ने अपने खेल से दुनिया को चौंकाया है, लेकिन जब बात व्हाइट बॉल क्रिकेट की होती है, तो वेस्टइंडीज के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स का नाम हमेशा शीर्ष पर रहता है. लेकिन भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की राय में, व्हाइट बॉल क्रिकेट का सबसे महान बल्लेबाज कोई और है.

सौरव गांगुली ने हाल ही में कहा कि उनके अनुसार, विराट कोहली दुनिया के सबसे महान व्हाइट बॉल क्रिकेटर हैं. गांगुली ने कहा, “विराट कोहली एक ऐसा खिलाड़ी है जो जीवन में एक बार ही मिलता है. जिस तरह झूलन गोस्वामी और मिताली राज महिला क्रिकेट के लिए अमूल्य हैं, उसी तरह विराट कोहली पुरुष क्रिकेट में अपने अनोखे स्थान पर हैं. 80 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाना अविश्वसनीय है. मेरे लिए, वह शायद दुनिया के सबसे महान सफेद गेंद वाले खिलाड़ी हैं.”

कोहली की फॉर्म गांगुली की राय

सौरव गांगुली ने विराट कोहली की हालिया फॉर्म और उनके प्रदर्शन पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि पर्थ में शतक लगाने के बाद विराट की बल्लेबाजी ने उन्हें हैरान कर दिया था. गांगुली ने माना कि हर खिलाड़ी के करियर में उतार-चढ़ाव आते हैं, और कोहली भी इससे अछूते नहीं हैं. उन्होंने कहा, “दुनिया का कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं है जिसकी अपनी कमजोरियां न हों. यह इस बात पर निर्भर करता है कि खिलाड़ी समय के साथ महान गेंदबाजों के खिलाफ अपनी कमजोरियों को कैसे दूर करता है.”

विराट कोहली के भविष्य पर उम्मीद

गांगुली ने विराट कोहली के भविष्य को लेकर भी सकारात्मक विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा, “मुझे अब भी लगता है कि विराट कोहली में अभी भी बहुत क्रिकेट बाकी है. इंग्लैंड का दौरा उनके लिए एक बड़ी चुनौती होगा. चैंपियंस ट्रॉफी में उनके फॉर्म को लेकर मैं बिल्कुल चिंतित नहीं हूं क्योंकि वह लंबे समय से सफेद गेंद क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं.”

यह भी पढ़ें: 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलेंगे Virat Kohli, दिल्ली के हेड कोच ने बताई तारीख

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होगा, जिसमें तीन मैच खेले जाएंगे. इसके बाद भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई रवाना होगी. इस सीरीज में विराट कोहली पर सभी की निगाहें रहेंगी, क्योंकि उनकी फॉर्म भारत की जीत के लिए महत्वपूर्ण होगी.

Exit mobile version