Vistaar NEWS

‘चोकर्स’ नहीं चैंपियन, साउथ अफ्रीका ने 27 सालों बाद जीती ICC ट्रॉफी, WTC Final में ऑस्ट्रेलिया को हराया, मार्करम का यादगार शतक

WTC Final 2025

मार्करम और बावुमा

WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका ने 27 सालों का आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) का सूखा खत्म कर दिया है. लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मुकाबले के चौथे दिन साउथ अफ्रीका (South Africa) ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025) का खिताब अपने नाम कर लिया. टेम्बा बावुमा की अगुवाई में साउथ अफ्रीकी टीम ने इस ऐतिहासिक जीत के साथ ‘चोकर्स’ का टैग भी हटा दिया है, जो लंबे समय से इस टीम के साथ लगा हुआ था.

इस मैच की दूसरी पारी में एडेन मार्करम (136) ने शानदार शतक जड़ा और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली. 282 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चोट के बावजूद टेम्बा बावुमा जमे रहे और एडेन मार्करम के साथ मिलकर 147 रनों की निर्णायक साझेदारी की.

मैच की चौथी पारी में 282 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका के दोनों बल्लेबाजों मार्करम और कप्तान बावुमा ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को ज्यादा मौके नहीं दिए. चौथे दिन के खेल में बावुमा अपने स्कोर में ज्यादा इजाफा नहीं कर सके और पैट कमिंस की गेंद पर 66 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद स्टब्स (8) बल्लेबाजी के लिए आए लेकिन, स्टार्क के तीसरे शिकार बने.

27 सालों बाद जीती आईसीसी ट्रॉफी

तब बेडिंघम (21*) के साथ मिलकर मार्करम ने साउथ अफ्रीका को जीत के दरवाजे तक पहुंचाया. हालांकि, मार्करम मैच खत्म नहीं कर सके और जीतने के लिए जब 6 रनों की जरूरत थी, तभी वे हेजलवुड की गेंद पर ट्रेविड हेड को कैच थमा बैठे. इसके बाद आए कैइल वेरेन्ने ने विनिंग शॉट लगाकर दक्षिण अफ्रीका की जीत सुनिश्चित की. कैइल के बल्ले से रन निकलते ही दक्षिण अफ्रीकी ड्रेसिंग रूम में जश्न शुरू हो गया. कुछ खिलाड़ी बेहद भावुक नजर आए, और ये लाजिमी भी है क्योंकि 27 सालों के लंबे इंतजार के बाद उन्हें ये मौका मिला है. इसके पहले साउथ अफ्रीका ने 1998 में आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी जीती थी, जिसे बाद में नाम बदलकर चैंपियंस ट्रॉफी कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें: WTC Final: चोट के बाद भी कंगारुओं के सामने चट्टान की तरह डटे टेम्बा बावुमा, 27 सालों बाद ICC ट्रॉफी की दहलीज पर साउथ अफ्रीका

बावुमा ब्रिगेड का ऐतिहासिक कारनामा

बावुमा की टीम ने वो कर दिया जो स्मिथ-कालिस से लेकर डिकॉक, हाशिम अमला न कर सके. उनकी कप्तानी में न केवल टीम पहली बार डब्लूटीसी के फाइनल में पहुंची, बल्कि ऑस्ट्रेलिया को मात देकर 27 सालों बाद पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतने का ऐतिहासिक कारनामा कर दिया. बावुमा ने खुद चोटिल रहते हुए बल्लेबाजी की और 66 महत्वपूर्ण रन बनाए. वे ठीक से चल नहीं पा रहे थे, लड़खड़ा रहे थे लेकिन वे जानते थे कि यह कितना बड़ा मंच है और यहां से सबकुछ झोंककर ही खिताब जीता जा सकता है.

मार्करम ने जड़ा शानदार शतक

दूसरी तरफ, एडेन मार्करम ने मैदान के चारों तरफ स्ट्रोक्स लगाए और रनों की रफ्तार को रुकने नहीं दिया. पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले मार्करम ने दूसरी पारी में ऐसा शतक जड़ा, जिसे वे ताउम्र याद रखना चाहेंगे. इस शतक के दम पर साउथ अफ्रीका की टीम मजबूत स्थिति में पहुंची और अंत में लंबे अरसे बाद आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा करने में सफल रही.

Exit mobile version