IPL 2026 Auction: IPL 2026 के मिनी ऑक्शन ने एक बार फिर सभी को चौंका दिया है. इस बार की नीलामी में कई युवा खिलाड़ियों के भविष्य का फैसला हुआ, लेकिन सबकी निगाहें उन दो नामों पर टिकी थीं. साकिब हुसैन आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन के बाद चर्चा का विषय बन गए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने इस युवा तेज गेंदबाज पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है. आइए जानते हैं कौन हैं साकिब हुसैन और क्यों उन पर बड़ी बोली लगाई गई.
कौन हैं साकिब हुसैन?
साकिब हुसैन बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं. एक बेहद साधारण परिवार से आने वाले साकिब ने अपनी मेहनत और रफ्तार के दम पर क्रिकेट जगत में एक उभरते हुए तेज गेंदबाज के रूप में अपनी पहचान बनाई है. साकिब के पास डेथ ओवरों में शानदार यॉर्कर फेंकने की क्षमता है. जिसने उन्हें ऑक्शन में हॉट पिक बना दिया.
Ready to welcome him in true HYDERABADI style, Orange Army? 🧡😎
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) December 16, 2025
[Sakib Hussian | TATA IPL Auction | Play With Fire] pic.twitter.com/TsBSaGLoHH
मिनी ऑक्शन में जब साकिब हुसैन का नाम सामने आया, तो कई टीमों ने होड़ लग गई है. आखिर में सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख की बेस प्राइस वाले साकिब को 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा. एक अनकैप्ड खिलाड़ी के लिए उनके बेस प्राइस से चार गुना अधिक कीमत मिलना उनकी प्रतिभा को दिखाता है.
यह भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: फर्श से अर्श तक! कौन हैं आकिब डार और कार्तिक शर्मा? जिन पर आईपीएल मिनी ऑक्शन में हुई पैसों की बारिश
हुसैन का अब तक का सफर
साकिब का सफर आसान नहीं रहा है. बिहार जैसे राज्य से निकलकर आईपीएल तक पहुँचना उनकी मेहनत को दिखाता है. साकिब ने बिहार के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और अन्य घरेलू टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन किया है. आईपीएल में चुने जाने से पहले वह कोलकाता नाइट राइडर्स और अन्य टीमों के साथ बतौर नेट गेंदबाज जुड़े रहे हैं, जहाँ उन्होंने बड़े बल्लेबाजों को अपनी गेंदों से परेशान किया.
