Vistaar NEWS

SRH vs RR: राजस्थान के खिलाफ ईशान किशन की विस्फोटक पारी, 45 गेंदों में जड़ दिया शतक

Ishan Kishan

ईशान किशन फोटो- IPL

SRH vs RR: मुंबई से हैदराबाद पहुंचे ईशान किशन का बल्ला राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में जमकर बोला. हैदराबाद की शुरुआत शानदार रही थी और इसका पूरा फायदा ईशान किशन ने उठाया. किशन ने भी आते ही तेजी से रन बटोरने शुरू कर दिए और चौकों-छक्कों की छड़ी लगाते हुए 45 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया. वहीं हैदराबाद ने अपने पहले मुकाबले में 286 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया है.

अभिषेक शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद ईशान किशन क्रीज पर पहुंचे. किशन ने दमाकेदार शुरुआत की और हेट के साथ मिलकर राजस्थान के गेंदबाजों के निशाने पर लिया. दोनों के बीच 95 रन की पार्टनरशिप हुई. किशन का ये शतक उनके आईपीएल करियर का पहला शतक है. इससे पहले उनका 99 रन का हाई स्कोर था. जो आरसीबी के खिलाफ आया था. इस पारी में किशन ने 11 चौके और 6 छक्के जड़े. इस शतक के साथ ही वे इस सीजन का पहला शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं किशन

ईशान किशन 2023 की साउथ अफ्रीका टेस्ट सारीज के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. अगर आईपीएल के इस सीजन में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा तो फिर टीम में वापसी जल्द हो जाएगी. ईशान किशन को मुंबई इंडियंस के रिलीज करने के बाद हैदराबाद ने 11.25 करोड़ की कीमत पर टीम में शामिल किया था. ईशान ने एसआरएच के लिए शानदार डेब्यू किया है.

यह भी पढ़ें: SRH vs RCB: ट्रेविस हेड ने की राजस्थान की जमकर धुलाई, जोफ्रा आर्चर को जड़ा 105 मीटर का गगनचुंबी छक्का

हैदराबाद ने बनाया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में ईशान किशन के 106 और ट्रेविस हेड के 67 रन के बदौलत 286 रन का विशालकाय स्कोर बना दिया. ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. आईपीएल में सबसे बड़ा टीम टोटल 287 रन का रिकॉर्ड भी हैदराबाद के नाम है. जो पिछले साल आरसीबी के खिलाफ बना था.

Exit mobile version