SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद ने 18वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत की है. अपने सीजन ओपनर में राजस्थान को 44 रनों से हरा दिया है. सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 रन का बड़ा पहाड़ सा स्कोर बना दिया. इस पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 242 रन ही बना सकी. ईशान किशन को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. किशन ने 47 गेंदों पर 11 चोके और 6 छक्कों के साथ 106 रन की पारी खेली.
SRH की धाकड़ बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद को अभिषेक और हेड ने शानदार शुरुआत दिलाई. अभिषेक ने 11 गेंदों में 24 रन का ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके बाद हेड और किशन के बीच 95 रन की पार्टनरशिप हुई. हेड ने 31 गेंदों में 67 रन की पारी खेली. ईशान ने 106 रन की पारी के साथ अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा.
हेनरिच क्लासेन ने भी 14 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली. इन ताबड़तोड़ पारियों के दम पर हैदराबद ने आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया. राजस्थान के लिए सबसे सफल गेंदबाज तुषार देशपांडे रहे. देशपांडे 44 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं, आर्चर के नाम आईपीएल का सबसे महंगे स्पैल का शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया. आर्चर ने 4 ओवर में 76 रन खर्च दिए.
राजस्थान ने 44 रन से गवाया मैच
286 रन के पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत खराब रही. ओपनर यशस्वी जायरसवाल, नीतीश राणा और कप्तान रियान पराग सस्ते में ही लौट गए. इसके बाद संजु सैमसन और युवा ध्रुव जुरेल ने 111 रन की बड़ी पार्टनरशिप बनाई. संजू ने 66 और ध्रुव ने 70 रन की पारी खेली. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और राजस्थान ने 44 रन से मैच गवा दिया.
हैदराबाद ने बनाया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में ईशान किशन के 106 और ट्रेविस हेड के 67 रन के बदौलत 286 रन का बड़ा स्कोर बना दिया. ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. आईपीएल में सबसे बड़ा टीम टोटल 287 रन का रिकॉर्ड भी हैदराबाद के नाम है. जो पिछले साल आरसीबी के खिलाफ बना था.
यह भी पढ़ें: SRH vs RR: राजस्थान के खिलाफ ईशान किशन की विस्फोटक पारी, 45 गेंदों में जड़ दिया शतक
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (सी), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी
हैदराबाद ने 44 रन से जीता अपना पहला मैच. 287 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान 242 रन ही बना सकी.
संजू सैमसन 37 गेंदों पर 66 रन का पारी खेलतकर हर्षल पटेल का शिकार बने.
14 ओवर के खेल के बाद आरआर ने 4 विकेट गवाकर 161 रन बना लिए हैं. जुरेल 70 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
ध्रुव जुरेल ने 28 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों के साथ अर्धशतक पूरा कर लिया है.
12 ओवर के खेल के बाद आरआर ने 3 विकेट गवाकर 124 रन बना लिए हैं. सैमसन 54 और जुरेल 49 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
5 ओवर के खेल के बाद आरआर ने 3 विकेट गवाकर 57 रन बना लिए हैं. सैमसन 32 और जुरेल 3 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 का बड़ा स्कोर बना दिया है. ईशान किशन ने 106 नाबाद और ट्रेविस हेड ने 67 रन की पारी खेली. तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.
आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज का रिकॉर्ड आर्चर ने तोड़ दिया है. आर्टर ने अपने 4 ओवरों में विना कोई विकेट के 76 रन दे दिए.
16 ओवर के खेल के बाद हैदराबाद ने 3 विकेट गवाए 210 रन बना लिए हैं. किशन 80 रन और क्लासेन 6 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
13 ओवर के खेल के बाद हैदराबाद ने 2 विकेट गवाए 178 रन बना लिए हैं. किशन 59 रन और नीतीश 19 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
25 गेंदों में ईशान किशन ने पूरा किया अर्धशतक. आर्चर के एक ही ओवर में जड़े 2 छक्के.
ट्रेविस हेड 31 गेंदों में 67 रन बनाकर तुषार देशपांडे का शिकार बने.
पालरप्ले में हैदराबाद ने 1 विकेट गवाकर 94 रन बना लिए हैं. हेड 46 रन और किशन 20 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
हैदराबाद को लगा पहला झटका, ओपनर अभिषेक शर्मा 24 रन की धमाकेदार पारी खेल कर पवेलियन लौटे.
3 ओवर के खेल के बाद हैदराबाद ने बिना विकेट गवाए 45 रन बना लिए हैं. अभिषेक 24 रन और हेड 19 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
राजस्थान ने अपने पहले मैच में जीता टॉस!
🚨 𝐓𝐨𝐬𝐬 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025
Rajasthan Royals have won the toss and elected to bowl first against Sunrisers Hyderabad at the Rajiv Gandhi International Stadium.#tataipl | #srhvrr | @SunRisers | @rajasthanroyals pic.twitter.com/No3UrY6FA4
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (सी), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन)
यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी
राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी.
SRH और RR का हेड टू हेड रिकॉर्ड
कुल मैच-20
SRH-11
RR-9
RR की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी.
SRH की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, इशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी/अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, एडम ज़म्पा, मोहम्मद शमी