Vistaar NEWS

Islamabad Blast: इस्लामाबाद बम धमाके के बाद दहशत में श्रीलंकाई खिलाड़ी, लौटना चाहते हैं स्वदेश, जानिए क्रिकेट बोर्ड ने क्या कहा

Sri Lanka Cricket

श्रीलंका क्रिकेट टीम

Islamabad Blast: इस्लामाबाद में बॉम्ब ब्लास्ट के बाद पाकिस्तान दौरे पर गई श्रीलंका क्रिकेट टीम सुरक्षा कारणों के चलते बीच में ही अपने देश लौटना चाहती है. पाकिस्तान की राजधानी में हुए इस ब्लास्ट में 12 लोगों की जान चली गई और कई घायल हुए. इसके बाद सुरक्षा कारणों के चलते टीम के 8 खिलाड़ी स्वदेश लौटना चाहते हैं. लेकिन श्रीलंकाई बोर्ड ने खिलाड़ियों को जारी रखने को कहा है. इस सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने 11 नवंबर को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंका को 6 रन से हराया था. लेकिन अब सीरीज बीच में रुक गई है.

दौरा रहेगा जारी

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टीम के आठ खिलाड़ियों ने इस धमाके के बाद तुरंत स्वदेश लौटने का निर्णय लिया है. खिलाड़ियों का कहना है कि इस्लामाबाद और रावलपिंडी की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. लेकिन श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने स्टेटमेंट जारी करते हुए खिलाड़ियों का दौरा जारी रखने के लिए कहा है.

बोर्ड ने कहा, “पीसीबी के साथ सभी तरह की सुरक्षा चिंताओं का समाधान किया जा रहा है ताकि टीम की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. इसके अलावा पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “श्रीलंकाई टीम के पाकिस्तान दौरा जारी रखने के फैसले के लिए आभार. बचे हुए वनडे मैच अब 14 और 16 नवंबर को रावलपिंडी में खेले जाएंगे. “

2009 का हमला याद आया

इससे पहले पाकिस्तान में साल 2009 में भी कुछ ऐसी ही घटना देखने को मिली थी. जब लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के बाहर श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बस पर आतंकवादी हमला हुआ था. उस हमले में कई खिलाड़ी घायल हुए थे और कई सुरक्षाकर्मी मारे गए थे. उस हादसे के बाद लगभग एक दशक तक कोई भी विदेशी टीम पाकिस्तान खेलने नहीं आई थी.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: क्या ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत दोनों को मिलेगा मौका? देखें कोलकाता टेस्ट के लिए भारत की संभावित टीम

ट्राई सीरीज पर भी खतरा

तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद श्रीलंका को पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के साथ त्रिकोणीय सीरीज भी खेलनी थी. हालांकि अब SLC ने कहा है कि जो खिलाड़ी स्वदेश लौट रहे हैं, उनकी जगह नए खिलाड़ियों को भेजा जाएगा ताकि टीम आगे के मुकाबलों में हिस्सा ले सके.

Exit mobile version