Lahiru Thirimanne Accident: श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान लाहिरू थिरिमाने गुरुवार, 14 मार्च को कार एक्सीडेंट में घायल हो गए. उनकी हालत कैसी है, अभी इसका पता नहीं चल पाया है. हादसे के बाद थिरिमाने को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कार में सवार तीन अन्य लोग भी घायल हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, लाहिरू थिरिमाने परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल दर्शन के लिए जा रहे थे. श्रीलंका के अनुराधापुर शहर के पास गुरुवार को उनकी कार मिनी ट्रक से टकरा गई. जिसमें वह और परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हो गए. सभी को अनुराधापुर टीचिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि हादसा सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर हुआ.
ये भी पढ़ेंः रणजी ट्रॉफी में मुंबई का जलवा बरकरार, फाइनल मुकाबले में विदर्भ को हराया, 42वीं बार जीता खिताब
एक्सीडेंट के बाद आस-पास मौजूद लोगों ने पूर्व क्रिकेटर को अस्पताल पहुंचाया. कार में सवार तीन अन्य लोग भी घायल हो गए हैं. घायलों की हालत कैसी है, अभी इसका पता नहीं चल पाया है. सभी का अनुराधापुर टीचिंग अस्पताल में इलाज चल रहा है.
लाहिरू थिरिमाने का क्रिकेट करियर
लाहिरू थिरिमाने ने साल 2010 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज किया था. उन्होंने श्रीलंका के लिए 44 टेस्ट, 127 वनडे और 26 टी20 मुकाबले खेले हैं. थिरिमाने ने टेस्ट में 2088 रन, वनडे में 3194 और टी20 में 291 रन बनाए हैं. वह 2014 में श्रीलंका की टी20 वर्ल्ड कप जीत सहित तीन टी20 वर्ल्ड कप और दो वनडे विश्व कप का हिस्सा रहे हैं.
ऋषभ पंत का भी हुआ था कार एक्सीडेंट
टीम इंडिया के बल्लेबाज ऋषभ पंत का 30 दिसंबर 2022 को भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था. जिसमें उन्हें काफी गंभीर चोट आई थी. इसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई और काफी मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा. वह लंबे समय के लिए क्रिकेट के पिच से दूर हो गए थे. हालांकि अब बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने ऋषभ पंत को आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने की मंजूरी दे दी है.