Vistaar NEWS

“टेस्ट के बजाय वनडे छोड़ना चाहिए था”, भारत के खराब प्रदर्शन के बाद इस पूर्व क्रिकेटर को आई विराट कोहली की याद

Virat Kohli

विराट कोहली

Virat Kohli: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. पहला मैच हारने के बाद इस मैच में भारतीय टीम की हालत खस्ता नजर आ रही है. साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 3 विकेट गवाकर 77 रन बना लिए है और मेहमानों की कुल बढ़त 365 रन की हो गई है. इसी बीच पूर्व क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी ने एक्स पर एक पोस्ट किया है जिसमें वे विराट कोहली को याद करते नजर आ रहे हैं.

टेस्ट के बजाय वनडे छोड़ना चाहिए था

श्रीवत्स गोस्वामी ने एक्स पर पोस्ट में विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर लिखा, “काश विराट को ODI खेलना छोड़ देना चाहिए था और टेस्ट क्रिकेट तब तक खेलते रहना चाहिए था जब तक उनके पास देने के लिए कुछ न हो. टेस्ट क्रिकेट को उनकी कमी खलती है. सिर्फ़ एक खिलाड़ी के तौर पर नहीं, बल्कि वह एनर्जी जो वह लेकर आए, भारत के लिए खेलने का प्यार और जुनून, जहाँ उन्होंने टीम को यकीन दिलाया कि वे किसी भी हालत में जीत सकते हैं.”

श्रीवत्स गोस्वामी ने विराट कोहली की टेस्ट कप्तानी को याद करते हुए लिखा, “इस टीम में जीतने वाली सोच और वो जोश नहीं है जो विराट कोहली के समय था.” बता दें भारतीय टीम पिछली कुछ घरेलू सीरीजों से घर में मात खाती नजर आ रही है. पिछले साल न्यूजीलैंड और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज हारती नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें: घरेलू ‘शेर’ अपने ही घर में लाचार! टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का गिरता स्तर खड़े कर रहा है ‘गंभीर’ सवाल

इस साल कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा

भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने इस साल मई में सबसे लंबे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान अपना आखिरी मैच खेला था और आखिरी शतक जड़ा. विराट ने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम को नई ऊचाईयों तक पहुंचा दिया. कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में भारत की कमान संभाली और 40 में जीत हासिल की. उनकी ही कप्तानी में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में मात दी थी.

Exit mobile version