Vistaar NEWS

“अगरकर का टोन ठीक नहीं…वो ये लड़ाई हार जाएंगे”, भारतीय चीफ सेलेक्टर पर भड़का ये पूर्व दिग्गज, कोहली को बताया सचिन से बेहतर

virat kohli and ajit agarkar

विराट कोहली और अजीत अगरकर

Team India: इग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर स्टीव हर्मिसन ने भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर पर हमला बोला है. भारतीय चीफ सेलेक्टर ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम के ऐलान के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा पर टिप्णणी की थी, जो हर्मिसन को रास नहीं आई है. उन्होंने talkSPORT Cricket को दिए इंटरव्यू में अगरकर की टोन पर सवाल उठाते हुए कहा, “अगर अगरकर किसी चुनौती की तलाश में हैं, तो उन्हें चुनौती मिल सकती है, लेकिन दुर्भाग्य से वे जीत नहीं पाएँगे. यह ज़्यादा दूर तक नहीं जाएगा. अगर वे विराट के बिना मैदान में उतरने की कोशिश करते हैं, तो पहले ही राउंड में उन्हें कड़ी टक्कर मिल सकती है.”

घरेलू क्रिकेट न खेलने पर भी बोले

अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली और रोहित शर्मा पर सवाल उठाए थे. अगरकर ने दोनों खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट ना खेलने पर भी हमला बोला था. जिस पर बात करते हुए हर्मिसन ने कहा, “हमें याद रखना होगा कि ये खिलाड़ी 2013 और 2018 के बाद से नहीं खेले हैं, क्योंकि वे लगातार भारत के खिलाफ खेल रहे हैं. वे जितना क्रिकेट खेलते हैं, आप विराट के करियर के आंकड़े देखें, उन्होंने 2008-2009 में पदार्पण किया था. उसके बाद से वे इसलिए नहीं खेले हैं क्योंकि वे लगातार भारत के खिलाफ मैदान पर ही रहे हैं.”

यह भी पढ़ें: IND vs SA: आज एक्शन में दिखेगी भारतीय महिला टीम, साउथ अफ्रीका से होगी भिड़ंत, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन

सचिन से बेहतर हैं विराट कोहली

जब हर्मिसन से महान क्रिकेटर को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने सचिन से आगे विराट को रखते हुए कहा, “मैं विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर से ऊपर रखता हूँ, और इससे कई लोगों को हैरानी होगी. लेकिन मुझे लगता है कि उनका करियर, और उन्हें अपने करियर में क्या करना पड़ा, पिछले दस सालों में जिस तरह से खेल बदला है, विराट को मैदान के बाहर बहुत सी ऐसी चीज़ों से निपटना पड़ा है जो उन्हें मैदान पर प्रभावित करती हैं. मेरे हिसाब से, पिछले 20-30 साल से, सबसे महान क्रिकेटर जिसने खेल खेला है, आप शेन वार्न को बाहर कर दें, क्योंकि वह बहुत पहले आ चुके थे, मुझे लगता है कि यह विराट कोहली है.”

Exit mobile version