Sunil Gavaskar: भारत में होने वाले एशिया कप 2025 को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है. दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भारत में होने वाले इस टूर्नामेंट पर बड़ी बात कही है. बता दें की जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट रिश्तों पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. आतंकी हमले में 26 निर्दोष भारतीयों ने जान गवा दी. इसके बाद भारत में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है. अब पाकिस्तान पर एशिया कप में भी गाज गिर सकती है.
एशिया कप से बाहर हो सकता है पाकिस्तान
पूर्व क्रिकेटर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीसीसीआई का पाकिस्तान को लेकर वहीं रुख रहा है, जो सरकार का रहा है. मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान को लेकर एशिया कप में कुछ बदलेगा. मैं पाकिस्तान को भारत में होने वाले एशिया कप का हिस्सा बनते नहीं देखता. बता दें कि एशिया कप 2025 का आयोजन भारत और श्रीलंका में होना है. जो इसी साल सितंबर में टी20 फॉर्मैट में खेला जाएगा.
गावस्कर ने आगे कहा कि शायद एसीसी को भंग कर दिया जाए और 3-4 एशियाई देशों के साथ एशिया कप 2025 को खेला जाए. हॉग-कॉग और यूएई जैसे देशों को आमंत्रित किया जा सकता है. अगले कुछ महीनों में दोनों देश के रिश्ते कैसे रहते हैं. इस बात पर भी बहुत कुछ निर्भर करेगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: प्लेऑफ की रेस में अभी बनी हुई है हैदराबाद, जानें क्या है समीकरण
आईसीसी में भी पड़ेगा असर
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट संबंधों पर असर देखने को मिल सकता हैं. यूं तो भारत और पाकिस्तान केवल आईसीसी इवेंट में एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं. दोनों देशों के बीच 2012 के बाद से कोई भी बाइलेटरल सीरीज नहीं खेली गई है. अब रिपोर्टस् की मानें तो बीसीसीआई ने आईसीसी को पत्र लिखकर भारत और पाकिस्तान को अलग-अलग ग्रुप में रखने को कहा है.
