IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने एडन मारक्रम की जगह पैट कमिंस को कप्तान चुना है. बता दें कि पिछले सीजन में मारक्रम की कप्तानी में हैदराबाद का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था.
वनडे विश्व कप में दिखाया था दम
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने तेज गेंदबाज पैट कमिंस को 20.5 करोड़ रुपए में खरीदा था. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि कमिंस को हैदराबाद कप्तानी सौंपेगी. याद दिला दें कि कमिंस के नेतृत्व में ही ऑस्ट्रेलिया ने वनडे विश्व कप-2023 अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ेंः आईपीएल के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल जारी, पहले मैच में धोनी की CSK के साथ भिड़ेगी ये टीम
#OrangeArmy! Our new skipper Pat Cummins 🧡#IPL2024 pic.twitter.com/ODNY9pdlEf
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 4, 2024
अबतक ऐसा रहा कमिंस का सफर
पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से अबतक 61 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 264 विकेट चटकाए, वनडे फॉरमेट में उन्होंने 88 मैच खेले हैं, जिसमें 141 विकेट लिए. बात करें टी20 की तो इसमें कमिंस ने अबतक 52 मैच खेले हैं और 57 विकेट चटकाए हैं.
ये भी पढ़ेंः इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में ये प्लेयर कर सकता है डेब्यू! जानें कैसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11
मारक्रम की कप्तानी में आई लास्ट
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडन मारक्रम के नेतृत्व में सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछला सीजन खेला था. जिसमें टीम की परफॉर्मेंस बेहद खराब रही थी. बता दें कि हैदराबाद 10 मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में लास्ट में रही थीं.
IPL में हैदराबाद के कप्तान
1) कुमार संगकारा
2) कैमरून व्हाइट
3) शिखर धवन
4) डेरेन सैमी
5) डेविड वॉर्नर
6) केन विलयमसन
7) भुवनेश्वर कुमार
8) मनीष पांडे
9) एडन मारक्रम
10) पैट कमिंस (2024)
सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), एडन मारक्रम, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, मार्को जानसन, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी. नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, उपेंद्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जथावेध सुब्रमण्यन।