Vistaar NEWS

“ट्रॉफी को छूकर अच्छा लगा”, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीत के बाद सूर्या का नकवी पर तंज

Suryakumar Yadav

कप्तान सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav: भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म हो गया है. ब्रिसबेन में खेला गया टी20 सीरीज का आखिरी मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा. लेकिन भारतीय टीम ने 2-1 से टी20 सीरीज अपने नाम कर ली है. सीरीज जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप ट्रॉफी को लेकर चल रहे विवाद को लेकर पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी पर हमला बोला है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा की ट्रॉफी को छूकर अच्छा लग रहा है.

सूर्यकुमार यादव ने नकवी पर साधा निशाना

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ट्रॉफी पर बात करते हुए कहा, “आखिरकार ट्रॉफी को छूकर बहुत अच्छा लग रहा है. जब मुझे सीरीज़ जीत की ट्रॉफी सौंपी गई, तो मैंने इसे अपने हाथों में महसूस किया. कुछ दिन पहले ही एक और ट्रॉफी भारत आई है, हमारी महिला टीम ने विश्व कप जीता है. वह ट्रॉफी भी घर वापस आ गई है. यह बहुत अच्छा लग रहा है और इस ट्रॉफी को छूकर भी अच्छा लग रहा है.” बता दें कि हाल ही में खत्म हुए एशिया कप की ट्रॉफी भारतीय टीम को सौंपी नहीं गई थी. इसी को लेकर उन्होंने नकवी पर हमला बोला है.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: एक बार फिर होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, राइजिंग एशिया कप में इस दिन होगा मुकाबला

क्या है एशिया कप ट्रॉफी विवाद?

भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर 9वीं बार खिताब जीता. लेकिन जब जीत के बाद ट्रॉफी लेने की बारी आई तो भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एसीसी काउंसिल के चीफ मोहसिन नकवी के हाथ से एशिया कप ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया था. इसके बाद नकवी ट्रॉफी को अपने साथ लेकर चले गए. भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी के बिना ही जीत का जश्न मनाया था. इसके बाद से बीसीसीआई लगातार नकवी के इस कदम पर सवाल खड़ी कर रही है.

Exit mobile version