Vistaar NEWS

Asia Cup 2025: एशिया कप से पहले टीम इंडिया को मिली राहत, कप्तान सूर्या ने पास किया फिटनेस टेस्ट

Surya Kumar Yadav

सुर्यकुमार यादव

Asia Cup 2025:  एशिया कप 2025 की उलटी गिनती शुरु हो चुकी है. अगले महीने 8 सितंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत हो जाएगी. एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले टीम इंडिया को बड़ा राहत मिली है. बेंगलुरु में भारतीय कप्तान सुर्यकुमार यादव ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. उन्हें एनसीए में रखा गया था. लेकिन वो पूरी तरह से फिट पाए गए हैं.

अभी तक बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है. कि जल्द ही टीम का ऐलान हो जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो 19 अगस्त को मुंबई में बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमेटी मीटिंग करेगी और टीम का चुनाव करेगी. इस मीटिंग में भारतीय कप्तान सुर्यकुमार यादव भी मौजूद रहेंगे.

एशिया कप 2025 में भारत का शेड्यूल

एशिया कप 2025 की शुरुआत 8 सितंबर को अफगानिस्तान और हांग कांग के मुकाबले के साथ होगी. सभी मुकाबले अबू धाबी और दुबई में खेले जाएंगे. भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद भारतीय टीम 14 सितंबर को चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खेलेगी. ग्रुप ए में भारतीय टीम के साथ पाकिस्तान, यू्एई और ओमान को रखा गया है.

एशिया कप के लिए भारत की संभावित टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह/प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल

यह भी पढ़ें: Virat Kohli: टी20 में विराट कोहली को डेविड वॉर्नर ने पछाड़ा, टॉप-5 की ऑलटाइम लिस्ट से भारतीय दिग्गज हुए बाहर

Exit mobile version