Vistaar NEWS

PBKS vs RCB: पंजाब पर सुयश शर्मा ने साफ किया हाथ, 9 बॉल में स्टोइनिस समेत झटके 3 विकेट

RCB

सुयश शर्मा (फोटो-IPL)

PBKS vs RCB: आज चंड़ीगढ के मुल्लांपुर स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का क्वालिफायर-1 खेला जा रहा है. आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. आरसीबी के लिए यह फैसला बिलकुल सही साबिच हुआ. पंजाब की बल्लेबाजी आरसीबी के तेज गेंदबाजों के सामने पत्तों की तरह बिखर गई. इसके बाद सुयश शर्मा ने भी तीन विकेटों के साथ दमदार वापसी की है.

आरसीबी के तेज गेंदबाजाें ने पहले पावरप्ले में पंजाब को लगातार झटके दे दिए. इसके बाद जब शशांक और स्टोइनिस बल्लेबाजी कर रहे थे तो सुयश शर्मा गेंदबाजी करने आए. सुयश ने एक ही ओवर में शशांक और मुशीर खान को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद अपने अगले ही ओवर में खतरनाक नजर आ रहे मार्कस स्टॉइनिस को बोल्ड कर दिया. सुयश ने 3 ओवर की गेंदबाजी में 17 रन देकर 3 विकेट झटके. आरसीबी ने पंजाब को 101 रन पर ही ऑल आउट कर दिया. अब टीम को चौथी बार फाइनल में पहुंचने के लिए 102 रन चाहिए.

यह भी पढ़ें: “मेरा क्रिकेट करियर दो ‘महेंद्र’ के बीच का रहा”, अश्विन के पॉडकास्ट पर रवींद्र जडेजा ने खोले कई राज

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (डब्ल्यू), श्रेयस अय्यर (सी), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, काइल जैमीसन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा

Exit mobile version