Vistaar NEWS

पाक क्रिकेट का बंटाधार तय! टी20 वर्ल्ड कप से हटा तो ICC लगा सकती है कड़े प्रतिबंध

t20 cricet world cup icc warnig to pakistan crisis pak cricket team

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम

T-20 World Cup: ICC T-20 वर्ल्ड कप 2026 से खुद को अलग करने पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) विश्व कप से बाहर होने का फैसला लेती है तो देश की क्रिकेट व्यवस्था दुनिया में अलग-थलग हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने PCB को साफ संकेत दे दिया है कि T-20 विश्व कप में भागीदारी अनिवार्य है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर कड़े प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं, जो इससे पहले कभी भी नहीं लगाए गए. परिणाम इतने गंभीर हो सकते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अस्तित्व का खतरा आ जाएगा.

ICC कौन-कौन से कदम उठा सकता है?

ICC इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहा है?

सूत्रों के मुताबिक ICC इस मुद्दे को गंभीरता से ले रही है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का मानना है कि इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स से पीछे हटना क्रिकेट की वैश्विक व्यवस्था के लिए खतरा बन सकता है. बताया जा रहा है कि मैसेज पूरी तरह साफ है कि टूर्नामेंट खेलना होगा नहीं तो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अलग रहना होगा.

ICC द्वारा पाकिस्तान क्रिकेट पर प्रतिबंध लगाए जाते हैं तो इसका सबसे ज्यादा असर खिलाड़ियों पर होगा. PSL को पाक क्रिकेट का बैकबॉन माना जाता है. एक तरह से कहा जाए तो घरेलू लीग बनकर रह जाएगी.

ये भी पढ़ें: T-20 World Cup 2026: बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप से होगा बाहर? फिर इस टीम की लगेगी लॉटरी

विश्वकप के बारे में पाकिस्तान ने क्या कहा?

Exit mobile version