T20 World Cup 2024: भारत और कनाडा के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने वाला है. लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रॉवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में भारतीय टीम का सामना कनाडा की टीम से होगा. ये टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला मौका होगा जब दोनों देश आमने-सामने होंगे. भारतीय टीम पहले ही शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर-8 में अपनी जगह बना चुकी है, लेकिन यह मुकाबला उनके लिये अपनी फॉर्म को बरकरार रखने और खिलाड़ियों को आजमाने का अच्छा मौका है. वहीं दूसरी तरफ कनाडा की टीम भी इस बड़े मौके पर खुद को साबित करने के लिए पूरा जोर लगाएगी.
फॉर्म में है भारत
टीम इंडिया की बल्लेबाजी काफी मजबूत है पर टीम के दोनों ओपनर रोहित शर्मा और विराट कोहली अब तक उम्मीदों पर खड़े नहीं उतरे हैं. विकेटकीपर ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं. गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह निरंतर विकेट चटका रहे हैं. यह देखना होगा कि कनाडा के खिलाफ भारतीय टीम अपना बेंच की ताकत को आजमाती है या नहीं.
कनाडा के पास खोने को कुछ नहीं
कनाडा की टीम युवा खिलाड़ियों से भरपूर है. उनके पास कुछ अनुभवी खिलाड़ी भी हैं जो अहम भूमिका निभा सकते हैं. कनाडा की बल्लेबाजी श्रेयस मोव्वा, आरोन जॉनसन, निकोलस किर्टन और नवनीत धालीवाल के इर्दगिर्द घूमेगी.
भारत का रिकॉर्ड है शानदार
भारत ने फ्लोरिडा में अब तक 8 टी-20 मैच खेले हैं, जिनमें से पांच जीते हैं और दो में हार मिली है जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है. रोहित शर्मा फ्लोरिडा में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, रोहित ने 49 की औसत से 196 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- AFG Vs PNG: पापुआ न्यू गिनी को हराकर सुपर-8 में अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड की टूटी उम्मीद
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
शनिवार को फ्लोरिडा में बारिश का अनुमान है. फ्लोरिडा में हुए टी20 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों की सफलता दर बेहतर रही है. लेकिन मौसम को देखते हुए पहले गेंदबाजी करना समझदारी भरा विकल्प हो सकता है. हालांकि, बारिश के कारण ये मुकाबला रद्द भी हो सकता है.
दोनों टीमों की संभावित ग्यारह
भारत– रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
कनाडा– आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किरटन, श्रेयस मोव्वा (विकेट कीपर), रविंदरपाल सिंह, साद बिन जफर (कप्तान), डिलन हेलीगर, कलीम सना, जुनैद सिद्दीकी, जेरेमी गॉर्डन