T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट को लेकर चल रहा तनाव अब एक नए मोड़ पर पहुँच गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के एक वरिष्ठ अधिकारी को बांग्लादेश का वीजा नहीं मिलने की खबर सही साबित हो रही.
क्या है पूरा मामला?
आईसीसी (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के साथ जारी गतिरोध को सुलझाने के लिए दो सदस्यीय हाई लेव डेलीगेशन को ढाका भेजने की योजना बनाई थी. इस टीम में आईसीसी के भ्रष्टाचार विरोधी और सुरक्षा प्रमुख एंड्रयू एफग्रेव और एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे जो भारतीय मूल के हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रतिनिधिमंडल के भारतीय सदस्य को समय पर बांग्लादेश का वीजा नहीं मिल पाया. इस वजह से उन्हें अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी. आखिर में एंड्रयू एफग्रेव को 17 जनवरी 2026 को अकेले ही ढाका के लिए उड़ान भरनी पड़ी.
क्यों महत्वपूर्ण थी यह यात्रा?
यह यात्रा कोई रूटीन दौरा नहीं, बल्कि वर्ल्ड कप से जुड़ी एक ‘लास्ट-डिच’ है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत में अपने ग्रुप मैच खेलने से साफ इनकार कर दिया है. वे चाहते हैं कि उनके मैच श्रीलंका शिफ्ट किए जाएं.
आईसीसी पहले ही कह चुका है कि सुरक्षा को लेकर कोई ठोस खतरा नहीं है और वह शेड्यूल बदलने के पक्ष में नहीं है. अगर यह बातचीत विफल रहती है, तो बांग्लादेश वर्ल्ड कप का बहिष्कार कर सकता है या आईसीसी उनके खिलाफ कड़ा एक्शन ले सकता है.
