Vistaar NEWS

T-20 World Cup 2026: बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप से होगा बाहर? फिर इस टीम की लगेगी लॉटरी

t20 world cup 2026 pakistan also exit after bangladesh replace uganda

पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकती है

T-20 World Cup 2026: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बाहर होने के बाद स्कॉटलैंड को शामिल किया गया है. अब पाकिस्तान के खेलने पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. इस तरह की संभावना जताई जा रही है कि पाक क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप से किनारा कर सकती है.

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को समर्थन दिया था

बांग्लादेश के टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर पाकिस्तान ने उसका समर्थन किया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने ICC की आलोचना की थी. इसके साथ ही नकवी ने ये भी इशारा किया था कि पाक खुद टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का फैसला ले सकता है.

वर्ल्ड कप पर पाक का रुख साफ नहीं

PCB प्रमुख मोहसिन नकबी ने कहा कि पाकिस्तान की भागीदारी पर आखिरी फैसला पाक सरकार की सलाह के बाद लिया जाएगा. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक नकबी ने कहा कि वर्ल्ड कप में हमारी भागीदारी को लेकर रुख वही होगा, जो पाक सरकार मुझे बताएगी. उन्होंने आगे कहा कि पीएम शहबाज शरीफ इस समय पाकिस्तान में नहीं हैं. उनके लौटने के बाद अंतिम फैसला बता सकूंगा. हम अपनी सरकार की सुनते हैं ना कि ICC की.

पाक की जगह कौन शामिल होगा?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से अब तक टी-20 वर्ल्ड कप से पीछे हटने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है. इस विश्व कप से पाक बाहर होता है तो उसके स्थान पर युगांडा को जगह मिल सकती है. भारत, नीदरलैंड्स, नामीबिया और नीदरलैंड्स के साथ उसे ग्रुप ए में जगह मिल सकती है.

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: बांग्लादेश की निकल गई हेकड़ी, ICC ने वर्ल्ड कप से किया बाहर, इस टीम की हुई एंट्री

वर्ल्ड कप में टीम का रिप्लेसमेंट कैसे तय होता है?

Exit mobile version